#MeToo: दुआ मामले की जाँच शुरू होने से पहले कंप्लेन कमिटी भंग

04:57 pm Jan 01, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

विनोद दुआ कमिटी के सामने पेश होकर किसी भी सवाल का जवाब दोने को तैयार थे, लेकिन न तो वह निष्ठा को क्रॉस-इग्ज़ामिन करना चाहते थे और न ही निष्ठा से ख़ुद क्रॉस-इग्ज़ामिन किए जाने को तैयार थे।

कमिटी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निष्ठा ने भी आशंकाएँ जताई थीं। उन्होंने एक्सटर्नल कमिटी के गठित किए जाने के तौर-तरीके और कमिटी के ख़ुद के बनाए नियम-शर्तों और प्रक्रियाओं को लेकर सवाल उठाए थे।

इस कमिटी में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अफ़ताब आलम, पटना हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अंजना प्रकाश, पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह, प्रो. पैट्रिसिया ओबेराय और प्रो. नीरा चंडोक शामिल थे। 

एक्सटर्नल कंप्लेन कमिटी क्यों

जिस वक़्त यह आरोप लगा था उस वक़्त दुआ द वायर के एक विडियो शो ‘जन गण मन की बात’ के एंकर और सलाहकार संपादक थे। वह 2016 से 'द वायर' के साथ जुड़े थे। निष्ठा के आरोप लगाने के बाद उन्हें कंपनी को छोड़ना पड़ा था और यह शो बंद हो गया।

'द वायर' के बयान में कहा गया है कि तथाकथित उत्पीड़न की घटना के समय दोनों में से कोई भी कंपनी में काम नहीं कर रहे थे, इसलिए संस्थान की अंदरूनी शिकायत जाँच कमिटी आरोपों की जाँच करने में सक्षम नहीं थी। हालाँकि, संस्थान ने कहा कि एक्सटर्नल कंप्लेन कमिटी इसलिये गठित की गई थी ताकि जैन की शिकायत और दुआ के इनकार की बात को सुना जाना सुनिश्चित किया जा सके। 

निष्ठा ने क्या लिखा था फ़ेसबुक पोस्ट में

निष्ठा जैन ने लिखा था कि जून 1989 में जब वह जॉब के इंटरव्यू के सिलसिले में विनोद दुआ से मिलने गई थीं तब उन्होंने उन्हें अश्लील मज़ाक सुनाए थे। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपनी सैलरी को लेकर एक्सपेक्टेशन बताई तो विनोद दुआ ने कथित तौर पर कहा कि तुम्हारी औकात क्या है निष्ठा के मुताबिक़ उनकी आँखों में आँसू आ गए और उन्होंने घटना के बारे में भाई व दोस्तों को बताया। निष्ठा आगे लिखती हैं कि बाद में एक जगह उनकी नौकरी लग गई और विनोद दुआ को इसकी जानकारी मिली। निष्ठा ने पोस्ट में लिखा, 'एक रात मैं पार्किंग में आ रही थी, तो वह वहाँ थे। उन्होंने कहा कि वह मुझसे बात करना चाहते हैं और मुझे कार में आने को कहा। मुझे लगा कि वह अपने व्यवहार के लिए माफ़ी माँगना चाहते थे।' निष्ठा के मुताबिक़ विनोद दुआ ने कथित तौर पर वहाँ उनका यौन उत्पीड़न किया।