मुंबई में एक दिन में अब तक के रिकॉर्ड 15166 कोविड केस आए

10:57 pm Jan 05, 2022 | सत्य ब्यूरो

मुंबई में आज कोरोना मामलों में कल की तुलना में 39 प्रतिशत का उछाल आया। शहर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,166 नए मामले दर्ज किए गए। यह शहर में एक दिन में दर्ज की गई संख्या का अब तक का सबसे ज़्यादा है। इससे पहले सबसे ज़्यादा मामले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 4 अप्रैल 2021 को एक दिन में 11,163 केस सामने आए थे। 

इसके साथ ही पूरे महाराष्ट्र में 24 घंटे में 26,538 मामले दर्ज किए गए। नए मामले एक दिन पहले के मुकाबले 43 फ़ीसदी ज़्यादा हैं। 24 घंटे में 8 मरीज़ों की मौत हुई। मंगलवार को महाराष्ट्र में 18,466 नये मामले आए थे और 20 मरीजों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 67,57,032 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,41,581 हो गई है। महाराष्ट्र में अब सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 87,505 हो गई है। इसमें 61,923 सक्रिय मामले सिर्फ मुंबई में हैं।

इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़े हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे तेज़ संक्रामक  ओमिक्रॉन वैरिएंट के भी 144 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब इस नये वैरिएंट के कुल मामले 797 हो गए हैं। 

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण सरकार ने 15 फ़रवरी तक स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद करने का फ़ैसला किया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं जो बीते दिन से 55 फीसदी ज्यादा हैं।

बीते दिन संक्रमण के 37,379 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 534 लोगों की मौत भी हुई है। 28 दिसंबर को कोरोना के लगभग 9000 नए मामले आए थे। इस हिसाब से अगर देखें तो बीते 9 दिनों में ये 6 गुना बढ़ गए हैं। 

देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत राजस्थान में

देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण से पहली मौत का मामला राजस्थान में सामने आया है। राज्य के उदयपुर जिले में ओमिक्रॉन संक्रमित 73 वर्षीय लक्ष्मीनारायण की मौत की सरकारी सूत्रों ने भी पुष्टि कर दी है। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 2,135 मामले पुष्ट किए गए हैं। देश में 2 दिसंबर को पहली बार दो मरीज़ों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। यानी एक महीने में इस संक्रमण से यह पहली ज्ञात मौत है।

दुनिया में सबसे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति की मौत ब्रिटेन में हुई थी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने 13 दिसंबर को कहा था कि वहाँ ओमिक्रॉन से पहली मौत का मामला आया है। इसके बाद अमेरिका में 20 दिसंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया था। 24 नवंबर को दुनिया में पहली बार इस नये वैरिएंट का मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।