महाराष्ट्रः शरद पवार क्यों कर रहे हैं फडणवीस की तारीफ

04:09 pm Jun 11, 2022 | सत्य ब्यूरो

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को उन्हें बधाई देने से परहेज नहीं किया। बीजेपी ने महाराष्ट्र में जिस तरह जीत हासिल की है, वो महत्वपूर्ण है। फडणवीस ने शनिवार दोपहर को जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसमें बहुत महत्वपूर्ण बात की। उन्होंने कहा कि जेल में बंद दोनों विधायकों को अगर वोट देने की छूट मिल जाती तो भी बीजेपी जीतती। हमें अंदर से बहुत समर्थन मिला है। फडणवीस का यह बयान बताता है कि महा विकास अघाड़ी सरकार में कुछ गड़बड़ हो गई है, कुछ विधायकों ने बीजेपी को वोट दिए हैं।

शरद पवार ने शनिवार को कहा कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस "विभिन्न तरीकों" का इस्तेमाल करके प्रतिद्वंद्वी खेमे से निर्दलीय विधायकों को दूर करने में सफल रहे। यह चमत्कार है। देवेंद्र को बधाई।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव परिणामों में चौंकाने वाली कोई बात नहीं है, जिसमें शिवसेना का एक उम्मीदवार हार गया। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए, पवार ने कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने कुछ संख्या से कम होने के बावजूद छठी सीट जीतने का साहसी प्रयास किया। मैं परिणाम देखकर हैरान नहीं हूं। एमवीए उम्मीदवारों को विधायकों की संख्या के अनुपात में वोट मिले। शरद ने कहा - 

उस चमत्कार को स्वीकार करना होगा जिसमें बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय विधायकों और छोटे दलों के लोगों को भी दूर करने में सफल रहे, जो एमवीए का समर्थन करते। देवेंद्र विभिन्न तरीकों का उपयोग करके लोगों (निर्दलीय विधायकों) को अपने करीब लाने में सफल रहे।


-शरद पवार, एनसीपी प्रमुख, शनिवार को पुणे में

पवार ने कहा कि छठी सीट एमवीए के लिए एक जोखिम थी, लेकिन (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष) उद्धव ठाकरे ने जोखिम उठाया। राजनीति में, एक है जोखिम लेने के लिए। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्यसभा चुनाव के नतीजे राज्य में एमवीए सरकार की स्थिरता को प्रभावित करेंगे, शरद पवार ने कहा हरगिज नहीं।

एमवीए बुरी हालत मेंः देवेंद्र

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार दोपहर में कहा कि यह बीजेपी के लिए एक आश्वस्त करने वाली जीत है और यह केवल संख्या बढ़ाना नहीं है। यहां तक ​​कि अगर (जेल में बंद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री) नवाब मलिक को भी चुनाव में वोट डालने दिया गया होता और अगर शिवसेना अपना एक भी वोट नहीं गंवाती तो भी बीजेपी तीसरी सीट जीतती।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एमवीए की स्थिति इतनी खराब है कि बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार को एमवीए के पहले उम्मीदवार संजय राउत (41) से ज्यादा वोट (41.56) मिले हैं। बीजेपी के दो अन्य उम्मीदवारों को पहले ही 48-48 वोट मिले हैं। उन्होंने कहा, राज्यसभा चुनाव में इस जीत के साथ बीजेपी ने अपना विजय मार्च शुरू कर दिया है, जो अगले चुनाव तक जारी रहेगा।