+
महाराष्ट्र संकट: बागी नेता एकनाथ शिंदे नहीं गए मुंबई, गुवाहाटी में रुके

महाराष्ट्र संकट: बागी नेता एकनाथ शिंदे नहीं गए मुंबई, गुवाहाटी में रुके

एकनाथ शिंदे मुंबई कब जाएंगे? क्या एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महा विकास आघाडी की सरकार बचेगी?

महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार के सामने सियासी संकट खड़ा करने वाले बागी नेता एकनाथ शिंदे शुक्रवार को गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना नहीं हुए। ऐसी ख़बरें थी कि वह दिन में मुंबई पहुंचकर महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर से मिलेंगे।  

'शिवसेना के पास 16 विधायक हैं'

इस पर संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना के बागी विधायकों को मुंबई तो आना ही पड़ेगा और जो कुछ उनके मन में है उसे वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी कह सकते थे। राउत ने आज तक से कहा कि शिवसेना के पास अभी 16 विधायक हैं। 

संजय राउत ने कहा कि शिवसेना पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार बगावत हुई लेकिन शिवसेना कमजोर नहीं हुई। उन्होंने कहा कि शिवसेना फिर से जीतकर आएगी। 

शिवसेना की ओर से बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर डिप्टी स्पीकर के सामने अर्जी दिए जाने के बाद से ही यह माना जा रहा है कि शिंदे मुंबई का रुख कर सकते हैं। शिवसेना की ओर से अब तक 16 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर अर्जी डिप्टी स्पीकर के सामने दी जा चुकी है।

इन विधायकों के नाम एकनाथ शिंदे, महेश शिंदे, अब्दुल सत्तार, भारत गोगावाले, संजय शिरसाट, यामिनी जाधव, अनिल बाबर, तानाजी सावंत, लता सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, बालाजी किनिकर, संदीपन भुमरे, बालाजी कल्याणकार, रमेश बोरनारे, चिमनराव पाटिल और संजय रायमुनकर हैं। 

शिंदे ने दिखाई ताक़त

बीते दिनों में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के भीतर अपनी सियासी ताक़त का खुलकर प्रदर्शन किया है। गुरुवार रात को शिंदे की ओर से राज्यपाल को लिखी चिट्ठी में 37 विधायकों के दस्तखत हैं। इस चिट्ठी में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ही विधायक दल के नेता है। बगावत के बाद शिवसेना ने शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया था।

 - Satya Hindi

एकनाथ शिंदे ने कई टीवी चैनलों से बातचीत में उनके साथ 50 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। शिंदे ने कहा है कि इसमें शिवसेना के लगभग 40 विधायक शामिल हैं।

शिंदे और अन्य विधायकों की बगावत के बाद पैदा हुए संकट को लेकर महाराष्ट्र की विधानसभा में लंबी लड़ाई लड़े जाने की उम्मीद है। यह लड़ाई अदालतों तक भी पहुंच सकती है।

राष्ट्रीय पार्टी करेगी मदद

निश्चित रूप से एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में जबरदस्त तोड़-फोड़ की है और इतने विधायक जुटा लिए हैं कि उनके साथ आए विधायकों पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा और इनके समर्थन से बीजेपी राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। क्योंकि एकनाथ शिंदे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह यह कह रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी ने उनकी बगावत को ऐतिहासिक बताया है और भरोसा दिलाया है कि वह उन्हें सभी तरह की मदद देगी। हालांकि वह पार्टी कौन है इस बारे में शिंदे ने कुछ नहीं कहा। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें