लखीमपुर खीरी में धांधली का आरोप, ईवीएम का बटन दबाने पर सपा की जगह भाजपा को वोट
यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हो रहा है। इनमें से लखीमपुर खीरी हॉट सीट है, क्योंकि यहां से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी चुनाव लड़ रहे हैं। जिनके बेटे आशीष मिश्रा पर आंदोलन कर रहे किसानों पर वाहन चढ़ाकर कुचलकर मारने का आरोप है। अजय मिश्रा टेनी खुद भी विवादों में हैं। लेकिन सोमवार 13 मई को आरोप लगा कि उन्हें जिताने के लिए गोला गोकर्णनाथ के गांधी विद्यालय में पीठासीन अधिकारी प्रशांत पांडेय सरेआम धांधली करा रहे हैं। आरोप है कि वहां मतदाता जब साइकल निशान पर बटन दबाते हैं तो वो वोट कमल (भाजपा) को मिलता है। एक अन्य महिला ने भी इसी तरह का आरोप लगाया। हालांकि सत्य हिन्दी ऐसे आरोपों की पुष्टि नहीं करता। लोगों ने कैमरे के सामने आकर आरोप लगाए हैं और बड़ी तादाद में इस पर ट्वीट भी हो रहे हैं। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का ट्वीट देखिए-
प्रिय केंद्रीय चुनाव आयोग, आप अगर जाग गये हों तो
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 13, 2024
लखीमपुर खीरी से आ रही EVM की ये शिकायत सुनें।
जनता कह रही है कि बटन कोई और दबाया पर्ची कमल की निकली।
📍गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र@ECISVEEP
pic.twitter.com/h8BYyXVgEN
लखीमपुर खीरी से ईवीएम को लेकर दूसरा गंभीर आरोप क़मरजहां नामक महिला वोटर ने लगाया। पत्रकार सचिन गुप्ता द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में महिला ने कहा कि उसने सपा को वोट दिया लेकिन बटन दबाते ही वोट कमल निशान पर गया। बाद में लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने उसी महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डलवाया। जिसमें उस महिला से ईवीएम के बारे में तो कुछ नहीं पूछा गया, लेकिन सामान्य सवाल किए गए और उसने सामान्य जवाब दिए। दोनों वीडियो यहां दिए जा रहे हैं।
लखीमपुर खीरी की कमरजहां को सुनिए -
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 13, 2024
'बटन दबाया साइकिल का, पर्ची निकली फूल की' pic.twitter.com/q43OfxV8Z8
खीरी जिला प्रशासन द्वारा जारी वीडियो में उसी महिला को सवालों का जवाब देते सुनिए-
कोई समस्या - नहीं
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 13, 2024
कोई परेशानी - नहीं
आप संतुष्ट हैं- जी
(लखीमपुर खीरी के प्रशासन द्वारा जारी वीडियो) https://t.co/3xaN9e8P8u pic.twitter.com/dGyDTgxWPw
खीरी लोकसभा सीट के कई और हिस्सों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आ रही हैं। नगर पालिका मॉडल बूथ पर तकनीकी खराबी की वजह से दो घंटे तक मतदान नहीं हो पाया। लोग बूथ नंबर 183 पर लाइन लगाकर खड़े रहे। गुरु नानक कॉलेज में बूथ संख्या 275 पर 15 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान। यहां भी ईवीएम में समस्या आई।
समाजवादी पार्टी ने गोला गोकर्णनाथ खीरी में साइकल की जगह कमल की पर्ची निकलने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। लेकिन खबर लिखे जाने तक आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें पहले भी आई हैं लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई करता ही नहीं है।
वोट डाल रहे साइकिल में और VVPAT से पर्ची निकल रही कमल की👇
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) May 13, 2024
ये धांधली हो रहा है लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र के गोला में
देश में चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए जबकि भाजपा सत्ता के इशारे पर बेईमानी की जा रही@ECISVEEP चुनाव आयोग मामले को संज्ञान में ले@AbpGanga @aajtak @ANINewsUP… pic.twitter.com/ZluxKPCYXI
यूपी कांग्रेस ने भी इस घटना पर एक्स पर लिखा है- निष्पक्ष चुनाव आयोग देख रहे हैं न? लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र के गोला गोकर्णनाथ में साइकिल के निशान पर बटन दबाने पर कमल के निशान की पर्ची निकल रही है और पीठासीन अधिकारी मुस्लिम वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहा है। पिछले तीन चरणों के बाद चौथे चरण में भी दिख रही करारी हार से मोदी एंड कंपनी अब खुलेआम धांधली पर उतर आई है! @ECISVEEP अब अगर जरा सा भी शर्म बची हो तो तुरंत पीठासीन अधिकारी को निलंबित करिए।
निष्पक्ष चुनाव आयोग देख रहे हैं न?
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 13, 2024
लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र के गोला गोकर्णनाथ में साइकिल के निशान पर बटन दबाने पर कमल के निशान की पर्ची निकल रही है और पीठासीन अधिकारी मुस्लिम वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहा है।
पिछले तीन चरणों के बाद चौथे चरण में भी दिख रही करारी हार से मोदी… pic.twitter.com/5TAHSZkH52
खीरी सीट के समीकरण
लखीमपुर खीरी सीट देशभर में चर्चित है। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को भाजपा ने यहां से तीसरी बार टिकट दिया है। हालांकि भाजपा ने ब्रजभूषण शरण सिंह, रमेश बिधूड़ी, अनंत हेगड़े जैसों विवादित चेहरों का टिकट काट दिया लेकिन जिस मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर किसानों को रौंदने और मारने का आरोप है, भाजपा ने उसके पिता को टिकट दिया है। इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार 8 मई को टेनी के लिए खीरी में आकर जनसभा की और वोट मांगे।टेनी के मुकाबले सपा ने उत्कर्ष वर्मा और बसपा ने सिख नेता अंशय कालरा को टिकट दिया है। बसपा के सिख प्रत्याशी का सीधा फायदा भाजपा के टेनी को मिल रहा है। क्योंकि खीरी में सिख मतदाता भारी तादाद में हैं। जाहिर सी बात है कि किसानों को जीप से रौंदे जाने की घटना से सिख नाराज हैं।
खीरी लोकसभा सीट ब्राह्मण और कुर्मी बहुल सीट मानी जाती है। इसलिए सपा ने भी यहां उत्कर्ष वर्मा को इसी वजह से खड़ा किया है। कुर्मी और अन्य ओबीसी जातियां यहां 7 लाख हैं। मुस्लिम 2,65,000, दलित 2.5 लाख, ब्राह्मण 3 लाख और सिख करीब 1 लाख है। कागजों पर अगर इस जातीय समीकरण को देखा जाए तो सपा प्रत्याशी का पलड़ा भारी पड़ना चाहिए लेकिन तमाम वजहों से टेनी का पलड़ा भारी है। इस बार जिस तरह ओबीसी जातियां भाजपा से हटी हैं तो शायद नतीजा कुछ और आए।