ममता बनर्जी ने की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़े की पेशकश

08:23 pm May 25, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस्तीफ़े की पेशकश की है। बंगाल में ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार से ख़राब रहा है। ममता ने केंद्रीय बलों पर चुनावों में तृणमूल के ख़िलाफ़ काम करने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा, ‘मैंने अपनी पार्टी से कहा है कि मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में काम नहीं करना चाहती।’ ममता ने कहा कि केंद्रीय बल हमारे ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं और पूरे देश में आपातकाल की स्थिति तैयार की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि समाज को हिंदू-मुसलिम में बाँट दिया गया है। हमने चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

टीएमसी को इस बार 22 सीटें मिली हैं जबकि 2014 में उसे 34 सीटों पर जीत मिली थी। दूसरी ओर बीजेपी को 2014 में 2 सीटों पर जीत मिली थी जबकि इस बार उसे 18 सीटें मिली हैं। साथ ही उनके वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान सातों चरणों में हिंसा की ख़बरें आई थीं। बंगाल में चुनाव के दौरान ही टीएमसी और बीजेपी के बीच मुख्य मुक़ाबला माना जा रहा था और यही हुआ भी।चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता में रोड शो के दौरान बवाल हुआ था और समाज सुधाकर ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था। इसे लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने आ गए थे। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया था।