बिहार में बोले राहुल, फ़्रंटफ़ुट पर खेलेंगे और छक्का मारेंगे

07:17 pm Feb 03, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

राहुल गाँधी ने कहा कि कांग्रेस अब बैकफ़ुट पर नहीं बल्कि फ़्रंटफ़ुट पर खेलेगी और छक्का मारेगी। राहुल ने बजट में किसानों के लिए की गई योजना को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमले किए। राहुल ने वादा किया कि कांग्रेस अगर केंद्र की सत्ता में आई तो पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्ज़ा दिया जाएगा। कांग्रेस ने ताक़त दिखाते हुए हाल ही में तीन राज्यों में बने मुख्यमंत्रियों को भी रैली में शामिल किया। 

पटना के गाँधी मैदान में आयोजित जन आकांक्षा रैली में राहुल ने अपना वादा दुहराते हुए कहा कि केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो हिंदुस्तान के हर एक ग़रीब व्यक्ति को न्यूनतम आय की गारंटी देगी। उनकी सरकार हर ग़रीब व्यक्ति के बैंक खाते में एक निश्चित राशि डालेगी।

रैली में मौजूद राहुल गाँधी, तेजस्वी यादव और अन्य नेता।

आरजेडी के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

राहुल ने बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन होगा या नहीं, इसे लेकर उठ रहे सवालों को भी ख़त्म कर दिया। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तारीफ़ करते हुए कहा कि तेजस्वी युवा नेता हैं, काम करके दिखाते हैं। हम लोग मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बिहार में गठबंधन की सरकार बनाएँगे। 

अपमान का जवाब देंगे किसान

राहुल ने कहा कि संसद में नरेंद्र मोदी और सरकार के मंत्री इस तरह मेज थपथपा रहे थे जैसे कोई बहुत बड़ा काम कर दिया हो। राहुल ने कहा, मोदी जी के पास मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या को देने के लिए हजारों करोड़ रुपये हैं लेकिन किसानों को देने के लिए सिर्फ़ 17 रुपये प्रतिदिन हैं। राहुल ने कहा मोदी सरकार ने किसानों का अपमान किया है और किसान उन्हें ज़रूर जवाब देगा। हाल ही में तीनों राज्यों के किसानों ने मोदी सरकार को जवाब दिया है।

रैली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज 3 फ़रवरी है और 3 मार्च तक हम 30 लाख किसानों का कर्ज़माफ़ कर देंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनाव में देश को धोखा दिया और उसकी कथनी-करनी में अंतर सामने आ गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज देश में बेरोज़गारी चरम पर है और देश को मिलकर लूटा जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी रैली में शामिल हुए।