अमेरिका: 8 महीने की बच्ची सहित सिख परिवार के चार लोगों के शव मिले

02:51 pm Oct 06, 2022 | सत्य ब्यूरो

अमेरिका की मर्सेड काउंटी में रहने वाले सिख समुदाय के 4 लोगों का पहले अपहरण किया गया और अब उनके शव मिले हैं। मृतकों में जसलीन कौर (27), उनके पति जसदीप सिंह (36), 8 महीने की बेटी और उनके जेठ अमनदीप सिंह (39) शामिल थे। 

एक मजदूर को इन चारों के शव एक खेत में बुधवार शाम को मिले और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

जसदीप सिंह के माता-पिता भी अमेरिका में ही रहते हैं लेकिन वह एक तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए बीते दिनों भारत आए थे। इसी दौरान उन्हें परिवार के सदस्यों का अपहरण होने के बारे में पता चला और वे अमेरिका चले गए हैं। 

घटना का पता चलने के बाद पंजाब में इस परिवार के गांव में मातम पसरा हुआ है। यह परिवार होशियारपुर जिले के टांडा ब्लॉक के हरसी गांव का रहने वाला था। बताना होगा कि अमेरिका, कनाडा आदि देशों में बड़ी संख्या में सिख व पंजाबी समुदाय के लोग रहते हैं। 

इस परिवार का बीते सोमवार को मर्सेड काउंटी से उनकी ट्रक कंपनी के बाहर से अपहरण कर लिया गया था। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि हमलावर ने किस तरह सिख परिवार के सदस्यों को हथकड़ी लगाकर उनका अपहरण किया। हमलावर के हाथ में बंदूक भी दिखाई दी है। इस परिवार ने हाल ही में ट्रक का व्यवसाय शुरू किया था। 

अपहरण के बाद स्थानीय प्रशासन के दमकलकर्मियों ने सोमवार को अमनदीप सिंह के ट्रक में आग लगी देखी। इसके बाद मर्सेड काउंटी के पुलिस अफसर अमनदीप सिंह के घर गए। सिख परिवार के एक सदस्य ने भी पीड़ितों के बारे में पता नहीं चलने पर पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी। 

कैलिफोर्निया पुलिस ने इस मामले में 48 वर्षीय जीसस मैनुअल सालाडो को गिरफ्तार किया है। सालाडो के बारे में पता तब चला जब उसने अपहरण करने के बाद पीड़ितों में से एक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया।

सालाडो की हालत गंभीर बनी हुई है क्योंकि उसने खुदकुशी करने की कोशिश की थी। परिवार के सदस्यों का कहना है कि ट्रक कंपनी से कुछ भी चोरी नहीं किया गया है और हमलावर ने किसी तरह की रंगदारी भी नहीं मांगी। 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपील की है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जाए। 

शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और भारत सरकार से मांग की है कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा व्यवस्था को वहां के प्रशासन के सामने उठाया जाए। 

घटना के बारे में पता चलने पर परिवार के गांव वालों ने न्यूज 18 से कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए। जसलीन कौर के जालंधर में रहने वाले तमाम रिश्तेदार भी इस घटना के बाद से सदमे में हैं।