कर्नाटक: इंडिया टुडे एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के आसार

09:04 pm May 10, 2023 | सत्य ब्यूरो

कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान ख़त्म होते ही यहाँ किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर एग्ज़िट पोल सामने आए हैं। अधिकतर एग्ज़िट पोल में तो त्रिशंकु विधानसभा के आसार बताए गए हैं और उसमें कांग्रेस को सबसे ज़्यादा सीटें मिलने के आसार बताए गए हैं, लेकिन इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस की बड़ी जीत के आसार बताए गए हैं। इसमें कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। 

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार कांग्रेस को सबसे ज़्यादा 122-140 सीटें मिल सकती हैं। इस सर्वे में बीजेपी को 62-80 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। 

इन दोनों दलों के अलावा जेडीएस को 20-25 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य को 0-3 सीटें मिल सकती हैं। हालाँकि, इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के अलावा अन्य सर्वे में जेडीएस को किंगमेकर के तौर पर उभरने के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन इंडिया टुडे के सर्वे में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है। 

बीजेपी को 35 प्रतिशत, कांग्रेस को 43 प्रतिशत, जेडीएस को 16 फ़ीसदी और अन्य को 6 फ़ीसदी वोट मिलने के आसार बताए गए हैं। 

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 80-90, कांग्रेस को 110-120, जेडीएस को 20-40 और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं। टाइम्स नाउ- ईटीजी के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 85, कांग्रेस को 113, जेडीएस को 23 और अन्य को 3 सीटें मिलने के आसार बताए गए हैं।

एक्सिस माय इंडिया टुडे, इंडिया टीवी-सीएनएक्स और टाइम्स नाउ- ईटीजी से इतर एक एग्ज़िट पोल में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के आसार बताए गए हैं। एशियानेट- जन की बात के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 94-117, कांग्रेस को 91-106, जेडीएस को 14-24 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने के आसार हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि बीजेपी के सरकार बनाने की ज़्यादा संभावना है।

रिपब्लिक टीवी- पी एमएआरक्यू के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 85-100, कांग्रेस+ को 94-108, जेडीएस को 24-32 और अन्य को 2-6 सीटें मिलती दिखाई गई हैं। 

बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोट डालने के लिए 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए। कुल 42,48,028 नए मतदाताओं को चुनाव में वोट देने के लिए अधिकृत किया गया है। राज्य में करीब 5.3 करोड़ मतदाता हैं।