जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा 2019 में ख़त्म होने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुँचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि थोड़ी कश्मीरियत उनके अंदर भी है। उन्होंने अपने परिवार के जम्मू कश्मीर से जुड़ाव का ज़िक्र करते हुए यह बात कही। वह जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा हटाए जाने से लेकर पेगासस के मुद्दे तक पर मोदी सरकार पर निशाना साधा।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली से पहले मेरा परिवार इलाहाबाद में रहता था और इलाहाबाद से पहले जम्मू कश्मीर में रहता था। राहुल गांधी ने कहा, '...मेरे परिवार के लोगों ने भी झेलम का पानी पीया होगा। आपके जो रीति-रिवाज हैं और आपकी जो सोच है... जिसको हम कश्मीरियत कहते हैं... वो थोड़ी सी मेरे अंदर भी है।'
इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी। उन्होंने जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। राहुल ने कहा, 'गुलाम नबी आज़ादजी ने मुझसे संसद में कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए कहा। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हमें वहाँ बोलने की अनुमति नहीं है। पेगासस, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी जैसे कई मुद्दे हैं जिन्हें मैं उठाना चाहता हूँ लेकिन हमें बोलने का मौक़ा नहीं दिया जाता है।'
कांग्रेस नेता ने कहा कि 'सिर्फ़ जम्मू और कश्मीर पर आक्रमण नहीं हो रहा है। आज पूरे हिंदुस्तान पर आक्रमण हो रहा है। संसद में हमें बोलने नहीं देते, हमें दबा दिया जाता है।'
उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर ये लोग आक्रमण कर रहे हैं। न्यायपालिका पर आक्रमण कर रहे हैं, विधानसभा-लोकसभा-राज्यसभा पर आक्रमण कर रहे हैं।
राहुल ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ लड़ता हूँ। हम लड़ेंगे और उनकी हिंदुस्तान को बाँटने की विचारधारा है, हिंदुस्तान को तोड़ने की विचारधारा है, हिंसा की विचारधारा है; उसके ख़िलाफ़ हम लड़ेंगे और हरायेंगे।'
राहुल ने यह भी कहा कि 'मेरा संदेश यह है कि मैं यहाँ इज्ज़त और प्यार लेकर आया हूँ'।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार वह सोमवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में शामिल हुए। दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह उन्होंने गांदरबल स्थित माता खीर भवानी के मंदिर में पूजन किया। इसके बाद हजरतबल दरगाह होते हुए वह एमए रोड श्रीनगर में नवनिर्मित कांग्रेस भवन पहुँचे। भवन का उद्घाटन करने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।