नौकरी वालों को झटका, पीएफ़ की ब्याज दर घटकर हुई 8.50 फ़ीसदी

02:23 pm Mar 05, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

सरकार के एक फ़ैसले से क़रीब छह करोड़ कर्मचारियों को झटका लगा है। पीएफ़ पर ब्याज दर घटा दी गई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफ़ओ ने 2019-20 के लिए पीएफ़ पर ब्याज दर 8.50 फ़ीसदी कर दी है। यह 2018-19 के लिए 8.65 फ़ीसदी थी। इस मुद्दे पर ईपीएफ़ओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज ने गुरुवार को बैठक में यह फ़ैसला किया। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने इसकी जानकारी दी है। ब्याज दर में कटौती से उन करोड़ों नौकरी करने वाले लोगों को पीएफ़ के जमा पैसे पर अब कम ब्याज मिलेगा। यानी सीधे-सीधे कहें तो नौकरी करने वाले उन लोगों को नुक़सान होगा जिनका पीएफ़ का पैसा कटता है। सरकारी और निजी कंपनियों में काम करने वाले उन लोगों का पीएफ़ का पैसा काटा जाता है जो रेगुलर बेसिस पर इन कंपनियों में काम करते हैं। ठेके पर काम करने वाले लोगों का पीएफ़ का पैसा नहीं काटा जाता है। 

ईपीएफ़ओ की ब्याज दरों में यह कटौती तब की गई है जब हाल के दिनों में तमाम बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है। चाहे वह जमा पर दिया जाने वाला ब्याज हो या क़र्ज़ पर ग्राहकों से वसूला जाने वाला ब्याज, सभी दरों में कटौती देखने को मिली है। देश की अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर रहने से भी ऐसे हालात बने हैं। इसी बीच पहले से ही इसकी संभावना जताई जा रही थी कि ईपीएफ़ओ ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। और हुआ भी वैसा ही।

श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाला बोर्ड 'सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज' ईपीएफ़ओ में निर्णय करने वाला शीर्ष निकाय है। इसी बोर्ड ने ब्याज दर कम करने की सिफ़ारिश की है। अब इसकी मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि इसको मंजूरी मिलनी तय है। बता दें कि वित्त मंत्रालय काफ़ी लंबे समय से ईपीएफ़ओ को ब्याज दर कम करने के लिए कहता रहा है। ईपीएफ़ओ के फ़िलहाल क़रीब 6 करोड़ सक्रिय सदस्य हैं। 

माना जा रहा है कि ईपीएफ़ओ के निवेश पर रिटर्न कम मिलने के कारण कटौती का यह फ़ैसला लिया गया है। पिछले साल के मुक़ाबले ईपीएफ़ओ की कमाई कम हुई है। इसी को लेकर मीडिया रिपोर्टों में ऐसी ख़बरें आई थीं कि इस साल ब्याज दरें जस की तस रखना मुश्किल हो सकता है।