सुशांत सिंह राजपूत मौत की जाँच से जुड़े ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के नाम भी सामने आए हैं। ऐसा नहीं है कि अभिनेताओं या अभिनेत्रियों द्वारा नशा करने की बातें पहली बार सामने आ रही हैं। पहले भी ऐसे मामले आए हैं जिनमें कई हस्तियों के ड्रग्स और नशे की बुरी लत से जूझने की रिपोर्टें आई हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि पहले जहाँ अधिकतर अभिनेताओं के नाम आते रहे थे वहीं अब अधिकतर अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं। पहले के मामलों ने ऐसा तूल नहीं पकड़ा था लेकिन अब तूल पकड़ रहा है। तो सवाल है कि ताज़ा मामले में सिर्फ़ अभिनेत्रियों के ही नाम सामने क्यों आ रहे हैं और यह इतना तूल क्यों पकड़ रहा है
अब तक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली ख़ान और रकुल प्रीत सिंह का नाम आ चुका है और इनको एनसीबी ने तलब किया है। इसके अलावा फैशन डिज़ाइनर सिमोन खंबाटा और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम आया। ये नाम तब सामने आए जब रिया चक्रवर्ती के पुराने वाट्सऐप मैसेज सामने आए। कहा गया कि उसमें कथित तौर पर दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा का नाम था। दीया मिर्ज़ा का भी नाम सामने आ रहा है। इस मामले में क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी एनसीबी ने तलब किया है। इन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी।
सलमान ख़ान की सफ़ाई क्यों आई
अब सलमान ख़ान का नाम उछाला जा रहा है। दरअसल, उनका नाम सीधे तौर पर ड्रग्स से जुड़ाव को लेकर नहीं है। उनके नाम को उस क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी से जोड़ा जा रहा है जिसके सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को एनसीबी ने नोटिस जारी किया है। इस मामले में सलमान ख़ान की लीगल टीम ने एक बयान जारी किया है। लीगल टीम ने कहा, ‘मीडिया का एक हिस्सा ग़लत तरीक़े से रिपोर्ट कर रहा है कि हमारे क्लाइंट सलमान ख़ान की क्वान (KWAN) टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी है। यह स्पष्ट किया जाता है कि सलमान ख़ान की कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से KWAN या इसके किसी समूह में कोई हिस्सेदारी नहीं है। यह अनुरोध किया जाता है कि मीडिया हमारे क्लाइंट के बारे में झूठी ख़बरें प्रकाशित करने से परहेज करें।’ बता दें कि मैनेजमेंट कंपनी क्वान के साथ जया साहा और दिशा सालियान भी जुड़ी रही थीं और इसी कंपनी के साथ दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी जुड़ी थीं। रिपोर्ट है कि अब एनसीबी इस बात पर जाँच कर रही है कि क्वान में किस-किस का पैसा लगा हुआ है।
करण जौहर की चर्चा क्यों
बहरहाल, इन दिनों करण जौहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो साल 2019 में प्रोड्यूसर करण जौहर के घर पर हुई एक पार्टी का है। उस वीडियो को ख़ुद करण जौहर ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में कई स्टार्स नज़र आ रहे थे, जिसमें दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर आदि शामिल थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी स्टार्स पर ड्रग्स लेने के आरोप लगे थे, लेकिन कुछ भी साबित नहीं हुआ था। विवाद को बढ़ता देख करण जौहर ने कहा था कि अगर मेरी पार्टी में ड्रग्स चल रही होती तो मैं वीडियो बनाकर क्यों शेयर करता।
कंगना रनौत को एनसीबी ने क्यों नहीं भेजा समन
इन दिनों कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री यह कहते हुए नज़र आ रही हैं कि वो ड्रग एडिक्ट थीं। इसी पर अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा ने एक ट्वीट किया और कहा, ‘एनसीबी ने कंगना रनौत को समन क्यों नहीं भेजा जबकि कंगना ने ख़ुद स्वीकार किया है कि वो ड्रग्स लेती थीं। एजेंसी वाट्सऐप चैट के आधार पर बाक़ी अभिनेत्रियों को समन भेज सकती है। एजेंसी मीडिया के साथ जाँच को साझा कर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की छवि के साथ खिलवाड़ कर रही है।" इसके साथ ही नगमा ने ये ट्वीट करते हुए 2 तसवीरें भी साझा कीं जिसमें कंगना के नाम के आगे लिखा था, पहले सुशांत के लिए जस्टिस माँग रही थीं, अब एक्ट्रेस बॉलीवुड के ख़िलाफ़ पॉलिटिकल एजेंडा चला रही हैं, वहीं आईपीएस गुप्तेश्वर पांडेय पहले सुशांत के लिए न्याय माँग रहे थे और अब चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसके अलावा दूसरी तसवीर में लिखा है कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सरकार के ख़िलाफ़ बोला तो उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा, दीपिका पादुकोण जेएनयू के छात्रों के समर्थन में आईं तो उनका नाम ड्रग्स मामले में आ गया, एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने सरकार के ख़िलाफ़ बोला तो उनका भी नाम लिया जा रहा है और आगे लाइन में स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा और ऋचा चड्ढा हैं।
पहले ड्रग्स मामले में फँसे थे ये सितारे-
संजय दत्त
ड्रग्स मामले में सबसे पहला और जाना माना नाम अभिनेता संजय दत्त का आता है। एक वक़्त था जब संजू बाबा को नशे की बुरी लत लगी थी और उन्हें इसके लिए जेल भी जाना पड़ा था। इस बात को कई बार संजय दत्त ने इंटरव्यू में भी बताया है और उनकी बायोपिक फ़िल्म संजू में भी इसे दिखाया गया है। संजय दत्त लड़कियों से बात नहीं कर पाते थे और किसी ने कहा कि हिम्मत के लिए ड्रग्स लो। उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया। आलम यह हुआ कि उन्हें नशे की बुरी लत लग गई थी और इसका खामियाजा दिवंगत एक्टर सुनील दत्त को भुगतना पड़ा था। उस वक़्त नरगिस अमेरिका में कैंसर का इलाज़ करवा रही थीं और उसी दौरान संजय दत्त नशे की जकड़ में आ चुके थे। हाल यह था कि जब भी वह अपनी माँ से मिलने जाते थे तो 1 किलो कोकीन अपने जूतों में छुपाकर ले जाते थे, तब ज़्यादा चैकिंग नहीं होती थी। 1982 में उनके पास से कोकीन पकड़ी गई थी और उन्हें 17 महीने की सज़ा मिली थी। हालाँकि वो 5 महीनों में ही छूट गए और काफ़ी समय उन्हें एक विदेशी नशा मुक्ति केन्द्र में बिताना पड़ा था। इसके बाद संजय दत्त ने लोगों को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक भी करना शुरू किया था।
प्रतीक बब्बर
अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रहीं और अपनी माँ स्मिता पाटिल का निधन उनके बेटे और अभिनेता प्रतीब बब्बर के लिए काफ़ी तनाव भरा था। उसके बाद से ही प्रतीक को नशे की बुरी लत लग गई। रिपोर्टों उन्होंने 13 साल की उम्र में पहली बार ड्रग्स का सेवन किया था और उसके बाद हर तरीक़े के नशीले पदार्थों का उन्होंने सेवन किया। प्रतीक बब्बर की नशे की बुरी लत से उनके पिता और परिवार परेशान हो चुका था। इसके बाद उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया। प्रतीब बब्बर ने अपनी पूरी कहानी एक कॉलम में लिखकर साझा की थी।
महेश भट्ट
डायरेक्टर महेश भट्ट फ़िल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है और सुशांत सिंह राजपूत केस में भी उनका नाम कई बार सामने आ चुका है लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि महेश भट्ट भी नशे का शिकार रहे हैं। एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा था कि वो बहुत बुरे तरीक़े से नशे का शिकार थे और लत से छुटकारा पाने के लिए ओशो रजनीश के आश्रम में जाना पड़ गया था।
फरदीन ख़ान
अभिनेता फरदीन ख़ान उस वक़्त ड्रग्स मामले में चर्चा में आ गये थे जब उन्होंने 1 ग्राम कोकीन खरीदने की बात कबूल ली थी। साल 2001 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंटेलिजेंस अधिकारी को यह सूचना मिली थी कि एक ड्रग पैडलर जुहू में किसी को कोकीन बेचने आ रहा है। ड्रग पैडलर कोकीन लेकर पहुँचा और वहाँ मौजूद ऑफिसर्स ये देखकर हैरान थे कि ड्रग खरीदने वाला और कोई नहीं बल्कि फरदीन ख़ान थे। ड्रग पैडलर के पास से 9 ग्राम कोकीन पकड़ी गई थी जबकि अभिनेता ने कहा था कि उन्हें सिर्फ़ 1 ग्राम कोकीन ही खरीदनी थी। ड्रग पैडलर को 5 साल की सज़ा हुई और अभिनेता को नशा मुक्ति कोर्स के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था।
फ़िल्मी दुनिया की ग्लैमरस चकाचौंध के पीछे कई बड़े कारनामे छिपे होते है जिसमें से एक ड्रग्स का एंगल अब सामने आया है। कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि अगर सही से जाँच हो तो आधा बॉलीवुड इस मामले में सलाखों के पीछे होगा। जबकि अभी जिस तरह से जाँच हो रही है उसमें सिर्फ़ अभिनेत्रियों के नाम ही सामने आ रहे हैं। इस केस में एनसीबी एक-एक करके सभी से पूछताछ करने जा रही है।