कांग्रेस ने शनिवार को मोदी सरकार से पूछा है कि लॉकडाउन कब ख़त्म होगा। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 3.0 के बारे में देश को कुछ नहीं बताया गया और सिर्फ़ एक आदेश जारी कर इसकी घोषणा कर दी गई।
उन्होंने सरकार से पूछा, ‘लॉकडाउन 3.0 के पीछे क्या उद्देश्य है। क्या यह लॉकडाउन 3.0 आख़िरी है या लॉकडाउन 4.0 और लॉकडाउन 5.0 भी आएगा। यह पूरी तरह ख़त्म कब होगा।’
सुरजेवाला ने एक के बाद एक सवाल दागते हुए कहा, ‘लॉकडाउन 3.0 से बाहर निकलने के बाद देश को सुचारू पर से पटरी पर लाने के लिए क्या रास्ता है। किसानों के लिए सरकार के पास क्या रोडमैप है। 40 करोड़ से अधिक गांव-शहर के मजदूरों की रोजी-रोटी व राशन की क्या व्यवस्था है। सवा चार करोड़ एमएसएमई इकाइयों को राहत कैसे मिलेगी।’
कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार से पूछा, ‘मध्यम वर्ग व नौकरी पेशा लोगों की बर्खास्त होती नौकरियों व तेजी से घट रही सैलरियों को रोकने के लिए सरकार के पास क्या रास्ता है।'
सुरजेवाला ने कहा कि टूरिज्म व होटल इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल व आईटी इंडस्ट्री, कपड़ा उद्योग, ट्रांसपोर्ट व एविएशन इंडस्ट्री को हुए नुक़सान की भरपाई और इन्हें फिर से चालू करने की सरकार की क्या रणनीति है, वह इस बारे में बताए।
सुरजेवाला ने कहा कि करोड़ों मजदूरों की सकुशल घर वापसी की टाइमलाइन और तरीक़ा क्या है। उन्होंने कहा कि देश इन सवालों के जवाब मांग रहा है।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मोदी सरकार लाखों-करोड़ों मजदूरों की सैनिटाइज ट्रेनों से 15 दिन में घर वापसी की निशुल्क व्यवस्था करे। इसके अलावा किसानों के बकाया का 7 दिन के अंदर भुगतान किया जाए। कोरोना वॉरियर्स को पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाए।’
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर, बुलेट ट्रेन परियोजना के ख़र्चों में कटौती करें और इससे बचने वाले पैसे को कोरोना से लड़ाई में राज्यों को दिया जाए।