भारत के साथ बड़ा समझौता अभी नहीं, अच्छा व्यवहार नहीं किया: ट्रंप

11:00 am Feb 19, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

भारत दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत ने व्यापार मामले में उनके साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है। ट्रंप ने कहा, ‘हम भारत के साथ बड़ा व्यापारिक समझौता करेंगे लेकिन हमने इसे बाद के लिये बचाकर रखा है।’ ट्रंप ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि यह समझौता अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा या नहीं लेकिन हम भारत के साथ बड़ा समझौता करेंगे।’ 

ट्रंप के बयान का मतलब साफ है कि ट्रंप के अहमदाबाद दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कोई बड़ा समझौता नहीं होगा। ट्रंप 26 फ़रवरी को अहमदाबाद आ रहे हैं। मीडिया में इस तरह की ख़बरें जोरों पर हैं कि भारत और अमेरिका ट्रंप की यात्रा के दौरान ट्रेड पैकेज पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। 

भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर ट्रंप ने कहा कि भारत ने उनके साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की और कहा कि वह अपनी भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ट्रंप ने कहा, 'मोदी ने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और स्टेडियम के बीच 70 लाख लोग होंगे। मेरा यह दौरा बेहद रोमांचक होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग इसे पसंद करेंगे।' 

अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं। पिछले साल मोदी जब अमेरिका गये थे तो वहां ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में ट्रंप भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में मौजूद भारतीय लोगों के बीच मोदी ने ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ का नारा लगाया था।