कैलिफ़ोर्निया में हिंदू मंदिर से छेड़छाड़, खालिस्तान समर्थक नारे लिखे

12:20 pm Jan 05, 2024 | सत्य ब्यूरो

अमेरिकी शहर कैलिफ़ोर्निया के हेवर्ड में एक हिंदू मंदिर से छेड़छाड़ की गई है। मंदिर के बोर्ड पर खालिस्तान समर्थक नारा लिखा गया और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। शेरावाली मंदिर की यह घटना कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर से छेड़छाड़ किए जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई है।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन यानी एचएएफ  ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि वह घटना के संबंध में पुलिस के संपर्क में है। एचएएफ ने खालिस्तान समर्थकों से बढ़ते खतरे के साथ-साथ हिंदू विरोधी लोगों से सर्वव्यापी खतरे के मद्देनजर हिंदू मंदिरों से सुरक्षा कैमरे और अलार्म सिस्टम लगाने को भी कहा। एचएएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में छेड़छाड़ की एक तस्वीर साझा की है। 

इसने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कैलिफोर्निया के शेरावाली मंदिर में हुई तोड़फोड़ की जानकारी साझा की। 

इसने कहा है, 'बे एरिया के एक और हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्रों के साथ हमला किया गया। हेवर्ड, कैलिफोर्निया में विजय शेरावाली मंदिर को स्वामीनारायण मंदिर पर हमले के ठीक दो सप्ताह बाद और उसी क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर में चोरी के एक सप्ताह बाद उसी तरह छेड़छाड़ की गई है।'

पिछले साल 23 दिसंबर को कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में खालिस्तानी समर्थक नारों के साथ एक हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। तस्वीरें हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन द्वारा एक्स पर साझा की गईं, जिसमें स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवारों पर नारे लिखे हुए दिखे थे। तस्वीरों में मंदिर की दीवार पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत भरे नारे थे।

उस समय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना को लेकर दोहराया था कि चरमपंथियों और अलगाववादियों को जगह नहीं दी जानी चाहिए। जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा था, 'मैंने इसे देखा है। चरमपंथियों, अलगाववादियों और ऐसी ताकतों को जगह नहीं दी जानी चाहिए। वहां हमारे वाणिज्य दूतावास ने सरकार और पुलिस से शिकायत की और जांच चल रही है।'

अमेरिकी विदेश विभाग ने कैलिफोर्निया में श्री स्वामीनारायण मंदिर में हुई छेड़छाड़ की निंदा की थी। इसने यह सुनिश्चित करने के लिए नेवार्क पुलिस विभाग के प्रयासों का स्वागत किया कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।

दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के लिए अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा गया था, 'हम कैलिफोर्निया में श्री स्वामीनारायण मंदिर हिंदू मंदिर की बर्बरता की निंदा करते हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए नेवार्क पुलिस विभाग के प्रयासों का स्वागत करते हैं कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।'