लॉकडाउन की मौजूदा अवधि 3 मई के बाद भी ट्रेन या हवाई जहाज़ के चलने पर संदेह बरक़रार है। शनिवार को मंत्रियों के समूह की बैठक से यह संकेत मिला है।
मंत्री समूह की बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इस बात पर चिंता जताई गई कि 15 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और ऐसे में सोशल डिस्टैंसिंग पर और ज़ोर देने की ज़रूरत है।
इस बैठक में ट्रेन और हवाई जहाज़ सेवाएँ बहाल करने पर चिंता जताई गई थी, हालांकि यह भी कहा गया था कि पूरी जानकारी जुटाने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ही इस पर कोई अंतिम फ़ैसला लेगा।
नगर विमानन मंत्रालय ने इस पर सफ़ाई देते हुए कहा था कि घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है। इस विभाग के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि हवाई कंपनियों को सलाह दी जाती है कि वे सरकार का कोई निर्णय आने के बाद ही बुकिंग चालू करें।
नहीं चलेगी ट्रेन!
लेकिन, इसका दिलचस्प पहलू यह है कि सरकारी हवाई कंपनी इंडियन एअरलाइन्स ने 3 मई के बाद की टिकटें बुक की थीं।भारतीय रेल ने 3 मई के बाद की भी टिकटें बुक करनी शुरू नहीं की हैं। 21 दिनें का लॉकडाउन एलान होने के बाद ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं, लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद भी यह बऱकरार रहा।
हालांकि 14 अप्रैल के बाद की टिकटें रेल बुक कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन बढ़ाने के बाद इसे रोक दिया गया। इसके साथ ही रेलवे ने 3 मई तक की यात्रा के लिए बुक की गई तक़रीबन 39 लाख टिकटें रद्द कर दीं। रेलवे ने यह भी एलान किया कि पूरा पैसा वापस किया जाएगा, यानी किसी मद में कोई पैसा नहीं काटा जाएगा।