तमिल न्यूज़ चैनल के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

07:13 pm Apr 21, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

चेन्नई स्थित एक निजी तमिल न्यूज़ चैनल के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो दिन पहले ही इस चैनल के एक पत्रकार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद चेन्नई नगर निगम की ओर से चैनल के ऑफ़िस के 94 लोगों का सैंपल लिया गया था। मंगलवार को आई रिपोर्ट में ऑफ़िस के 26 अन्य लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, चेन्नई नगर निगम के एक अधिकारी का कहना है कि कुछ सैंपल का रिजल्ट अभी आना बाक़ी है और संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। 

चेन्नई के रूपायुपुरम में स्थित इस टीवी चैनल के ऑफ़िस को सील कर दिया गया है और चैनल का टेलीकास्ट रोक दिया गया है। पूरे ऑफ़िस को सैनिटाइज किया गया है। चेन्नई शहर में रूपायुपुरम इलाक़े से अब तक कोरोना संक्रमण के 92 मामले सामने आ चुके हैं। 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने न्यूज़ चैनल के संक्रमित पाए गए सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को क्वरेंटीन कर दिया है। इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। 

20 अप्रैल को ही मुंबई में 53 पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर सामने आई थी। कोरोना  संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में 167 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया गया था। बृहन्मुंबई नगर निगम की स्वास्थ्य कमेटी के सदस्य अमे घोले ने संक्रमित पत्रकारों की संख्या में इजाफा होने की बात कही है। इन पत्रकारों में रिपोर्टर, कैमरा मैन, फ़ोटो जर्नलिस्ट शामिल हैं।