क्रिकेटर ऋषभ पंत को 4 जनवरी को देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया। उनके घुटने में सर्जरी की जरूरत पड़ रही है। सर्जरी कोकिलाबेन अस्पताल में होगी लेकिन अगर डॉक्टरों ने सलाह दी तो ऋषभ को अमेरिका ले जाकर भी सर्जरी कराने पर विचार किया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, ऋषभ की सर्जरी होगी और बाद में लिगामेंट का प्रोसीजर होगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके ठीक होने और रिहैबिलिटेशन के दौरान उसकी निगरानी करती रहेगी।
बोर्ड ने कहा कि ऋषभ की रिकवरी प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और इस दौरान हर संभव मदद दी जाएगी। अगर ऋषभ को इलाज के लिए अमेरिका या किसी अन्य देश ले जाना पड़ा तो बीसीसीआई उसका भी इंतजाम करेगी।
मुंबई में ऋषभ डॉ दिनशॉ पर्दीवाला की देखरेख में हैं, जो पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ओलंपिक एथलीटों के साथ भी काम कर चुके हैं। पारदीवाला शहर के पश्चिमी उपनगर अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के डायरेक्टर हैं।
बीसीसीआई ने उत्तराखंड के दो अस्पतालों द्वारा पंत का फौरन इलाज करने की तारीफ की। आमतौर पर बोर्ड की अपनी सूचीबद्ध मेडिकल टीम खिलाड़ियों की चोटों का इलाज करना पसंद करता है। पंत का मेडिकल बीमा जहां उनके इलाज को कवर करता है, वहीं एयर एंबुलेंस का खर्च बीसीसीआई ने उठाया है।
अभी तक इलाज में क्या हुआ
पंत के पैर की चोट के लिए अभी तक एमआरआई स्कैन नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई के पैनल में शामिल डॉक्टरों और देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के बीच दो-तीन दौर की बैठकों के बाद, आकलन यह है कि एक घुटने को फौरन इलाज की जरूरत है।ऋषभ उत्तराखंड के रुड़की में अपनी मां को देखने के लिए जा रहे थे, जब उनकी कार 30 दिसंबर को सुबह करीब 5.30 बजे एक सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। वह चमत्कारिक रूप से बिना किसी जानलेवा चोट के बच गए, जबकि उनकी कार में आग लग गई थी। उन्हें हरियाणा के एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
रुड़की के अस्पताल में इमरजेंसी देखभाल के बाद, ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने घाव, चेहरे की चोटों के इलाज के लिए प्लास्टिक सर्जरी की। उस शाम उनके मस्तिष्क और रीढ़ पर किए गए एमआरआई स्कैन ने सामान्य नतीजे आए, लेकिन दर्द और सूजन की वजह से घुटने और पैर के स्कैन स्थगित कर दिए गए।
कब खेलेंगे ऋषभः देहराददून मैक्स के डॉक्टरों ने कहा कि ऋषभ की वर्कआउट और फिर क्रिकेट में वापसी के लिए समय सीमा तय करना जल्दबाजी होगी। ऋषभ ने अभी तक चलना शुरू नहीं किया है। 2023 में भारत के तीन बड़े क्रिकेट इवेंट फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट, जून में इंग्लैंड में संभावित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और अक्टूबर-नवंबर में भारत में वन डे वर्ल्ड कप हैं।
ऋषभ के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने की संभावना कम नजर आ रही है, हालांकि इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। दूसरा बड़ा इवेंट आईपीएल है जो अप्रैल-मई में है। हो सकता है कि आईपीएल तक ऋषभ पूरी तरह ठीक हो जाएं। लेकिन यह उस समय के हालात पर निर्भर करता है।