राहुल ने पटेल के इस्तीफ़े को 'क़ुरबानी' बताया, तारीफ़ की

08:09 pm Dec 10, 2018 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफ़े पर उनकी तारीफ़ करने के साथ ही केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक के बाद पत्रकारोें से बात करते हुए कहा कि पटेल ने रिज़र्व बैंक जैसी संस्था को बचाने के लिए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया क्योंकि सरकार उनको काम नहीं करने दे रही थीराहुल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार अपनी खाल बचाने के लिए रिज़र्व सरप्लस का इस्तेमाल करना चाहती है और यह काम देश के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा, 'मुझे फ़ख़्र है कि समाज के हर तबके के लोग और संस्थाएँ सरकार के ख़िलाफ़ सामने आ रही हैं।' रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार दोपहर बाद इस्तीफ़ा दे दिया। हालाँकि उन्होंने इसका निजी कारण बताया, पर समझा जाता है कि केंद्रीय बैंक के सरप्लस रिज़र्व को लेकर पटेल और केंद्र सरकार के बीच तनातनी चल रही थी। 

'आर्थिक इमर्जेंसी'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पटेल के इस्तीफ़े पर नरेंद्र मोेदी सरकार की जम कर आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, यह अप्रत्याशित है। हम बेहद चिंतित हैं। रिज़र्व बैक जनता के पैसों का रखवाला है। हर संस्था की साख नष्ट की जा रही है। यह वित्तीय और आर्थिक आपातकाल है।'उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगी। 

'लूट की छूट नहीं'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिज़र्व बैंक के गवर्नर के इस्तीफ़े पर मोदी सरकार को कोसा है। उन्होंने कहा, 'उर्जित पटेल हटा दिए गए क्योंकि उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को रिज़र्व बैंक के तीन लाख करोड़ रुपये उड़ाने नहीं दिया। अब मोदी सरकार एक ऐसे आदमी को गवर्नर बनाएगी जो उसे यह लूट मचाने की छूट देगा।'