पीएम मोदी की पोस्ट पर बोले राहुल - नफ़रत छोड़िये, सोशल मीडिया नहीं

07:08 pm Mar 03, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

सोमवार रात को देश भर के लोगों को अचानक एक झटका तब लगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं। सोशल मीडिया पर ख़ासे सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इस तरह का ट्वीट आने की उम्मीद किसी ने सपने में भी नहीं की थी। 

मोदी जी ने कह तो दिया कि वह सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं लेकिन इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल  गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘नफ़रत छोड़िये, सोशल मीडिया नहीं।’ 

प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ़ ट्विटर पर ही नहीं, बल्कि फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम पर ख़ासे सक्रिय रहते हैं। मोदी का अपना यू-ट्यूब चैनल भी है और इस चैनल के 45 लाख सबस्क्राइबर हैं। ट्विटर पर मोदी के 5 करोड़ से ज़्यादा जबकि फ़ेसबुक पर उनके 4 करोड़ से ज़्यादा फ़ॉलोवर हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को साढ़े तीन करोड़ से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं।