गहरी नींद में सो रही थी भारत सरकार, शहीद जवानों को चुकानी पड़ी क़ीमत: राहुल

01:38 pm Jun 19, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक के इस बयान पर कि चीन की ओर से भारतीय सेना पर किया गया हमला पूर्व नियोजित था, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। नाइक ने बुधवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था, ‘आज जिस तरह चीन का एग्रेशन हमारे देश के ऊपर चल रहा है, यह बिना मतलब है, एक ही बार में 6-7 पोस्ट पर एकदम हमला करना यह पूरी तरह चीन का प्री-प्लान्ड हमला है और भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे देगी।’ 

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘अब तीन बातें पूरी तरह साफ हो चुकी हैं। पहली यह कि गलवान घाटी में चीन का हमला पूरी तरह पूर्व नियोजित था। दूसरी, भारत सरकार गहरी नींद में सो रही थी और उसने इस समस्या को मानने से इनकार कर दिया और तीसरी यह कि इसकी क़ीमत हमारे शहीद जवानों को चुकानी पड़ी।’ 

लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों को लेकर राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार से सवाल पूछा था कि हमारे निहत्थे जवानों को वहां शहीद होने क्यों भेजा गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी पूछा था कि चीन ने हमारे निहत्थे जवानों को मारने की जुर्रत कैसे कीइससे पहले बुधवार शाम को राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ट्विटर पर घेरते हुए कई सवाल पूछे थे। 

राहुल ने राजनाथ सिंह के लद्दाख में जवानों की शहादत पर दुख जताने वाले ट्वीट के जवाब में पूछा था, ‘अगर भारतीय जवानों का शहीद होना पीड़ादायक है तो आपने अपने ट्वीट में चीन का नाम क्यों नहीं लिया है। आपको सांत्वना व्यक्त करने में 2 दिन क्यों लगे जब जवान शहीद हो रहे हैं तो आप चुनावी रैलियां क्यों कर रहे हैं।’

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह से पूछा था कि वे क्रोनी मीडिया का सहारा लेकर सेना पर क्यों दोष मढ़ रहे हैं और क्यों छिप रहे हैं। उन्होंने मीडिया के एक वर्ग पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि पेड मीडिया भारत सरकार के बजाय सेना को क्यों दोष दे रहा है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दिल्ली-मेरठ सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका एक चीनी कंपनी को देने पर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला था। प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को मजबूत संदेश देना चाहिए लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका एक चीनी कंपनी को सौंप कर घुटने टेकने जैसी रणनीति अपनाई है।’

लद्दाख में भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था, ‘हमारी ज़मीन, हमारी संप्रभुता के लिए ख़तरा पैदा किया जा रहा है, हमारे सैनिक और अफ़सर शहीद हो रहे हैं और क्या हम सिर्फ़ शांत रहने वाले हैं।’ प्रियंका ने कहा था कि देश के लोगों को सच बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मोदी जी, यह चीन के ख़िलाफ़ खड़े होने का वक्त है।