तमिलनाडु में राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने तलाशी ली

02:04 pm Apr 15, 2024 | सत्य ब्यूरो

चुनाव आयोग के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने सोमवार 15 अप्रैल को तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर की तलाशी। पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि हेलिकॉप्टर के नीलगिरी में उतरने के बाद उड़नदस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली।

यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र, केरल के वायनाड जा रहे थे। वहां उनके कई कार्यक्रम हैं, जिनमें रैलियां भी शामिल हैं। राहुल गांधी वायनाड से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव वो यहां से जीत चुके हैं।

इस संबंध में पीटीआई और सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आये हैं। उनमें चुनाव आयोग के अधिकारियों को हेलिकॉप्टर के चप्पे-चप्पे की जांच करते देखा गया। देख कर लग रहा है कि जैसे वे कैश या अन्य किसी चीज की तलाश कर रहे हैं। तलाशी लिए जाने के समय राहुल गांधी वहां से दूर हट गए। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है कि वो किस चीज की तलाश ले रहा था। वो यह भी नहीं कह सकता कि वो सुरक्षा जांच कर रहा था, क्योंकि चुनाव आयोग के पास सुरक्षा जांच का अधिकार नहीं है।

चुनाव आयोग लगातार विपक्ष के निशाने पर है। चुनाव में चुनाव आयुक्त से लेकर बाकी दोनों आयुक्तों की नियुक्ति केंद्र सरकार ने अपनी मर्जी से की है। दो आयुक्त तो पिछले दिनों ही नियुक्त किए गए हैं। सीएसडीएस और लोकनीति के ताजा सर्वे में बताया गया है कि आम जनता का भरोसा केंद्रीय चुनाव आयोग में कम हुआ है, जबकि चुनाव कराने की पूरी जिम्मेदारी उसी की है। ईवीएम मशीनों को लेकर चुनाव आयोग पर जन संगठन और विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे हैं।

राहुल के हेलिकॉप्टर की तलाशी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। गीतवी यूजर ने लिखा है- तो मोदी के चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली (और कुछ नहीं मिला)।

वही ECI तमिलनाडु के लिए मोदी के विमान की तलाशी लेने में विफल रही, जिसके बाद भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ 4 करोड़ रुपये नकद रंगे हाथों पकड़े गए।

अर्जुन नामक यूजर ने लिखा- टारगेट 400 को ठीक से पाने के लिए ईसीआई मुख्यालय को अस्थायी रूप से दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में ट्रांसफर करने के लिए ईसीआई अधिकारी राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का निरीक्षण कर रहे हैं।

केरल, के सभी 20 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केरल में रैलियां कर रहे हैं।