कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने जामिया के पास गोली चलाने की वारदात पर प्रधानमंत्री पर ज़बरदस्त हमला बोला है। उन्होंने नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल किया है कि वह बताएँ कि ‘वह हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ’, वह ‘विकास चाहते हैं या अराजकता?’
प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर पूछा, ‘जब मोदी के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है।’
याद दिला दें कि मोदी ने कहा था कि जो लोग नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ आन्दोलन में आग लगा रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं, उन्हें उनके कपड़ों से ही पहचाना जा सकता है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-ए-मुसिलीमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदउद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि 'मोदी इस हमलावर को उसके कपड़े से पहचानें।'
याद दिला दें कि मोदी ने कहा था कि जो लोग नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ आन्दोलन में आग लगा रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं, उन्हें उनके कपड़ों से ही पहचाना जा सकता है।
ओवैसी ने कहा कि ‘अनुराग ठाकुर और 9 बजे दिखने वाले तमाम राष्ट्रवादियों ने देश में इतनी नफ़रत फैला रखी है कि एक आतंकवादी ने एक छात्र को गोली मार दी है।’
बता दें कि अनुराग ठाकुर ने एक चुनावी जनसभा में मंच से नारा लगाया था, ‘देश के गद्दारों को’, वहाँ मौजूदा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जवाब दिया था, ‘गोली मारो सालों को’।
असदउद्दीन ने दिल्ली पुलिस पर भी तंज किया और पूछा कि उन्होंने जामिया मिल्लिया इसलामिया के छात्रों के साथ जो 'बहादुरी' दखाई थी, वह अब कहाँ है?
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री दिल्ली का माहौल ख़राब करना चाहते हैं। पहले उनके नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए। बीजेपी दिल्ली में अपनी हार होती देख रही है। उस डर से ही यह साजिश रची गई थी। गृह मंत्री चुनाव टालने का षडयंत्र रच रहे हैं।'
दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इसलामिया के पास गुरुवार की दोपहर को एक शख़्स ने गोली चला दी। विश्वविद्यालय के सामने की सड़क पर एक आदमी ने रिवॉल्वर लहराते हुए चिल्ला कर कहा, ‘ये लो आज़ादी। इतना कह कर उसने गोली चला दी। उसने गोली चलाते हुए 'दिल्ली पुलिस जिंदाबाद' के नारे भी लगाए।
पुलिस ने हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया है। हमलावर का नाम रामभक्त गोपाल बताया जा रहा है। उसने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में अपने किसी दोस्त चंदन का जिक्र करते हुए कहा है कि यह बदला उसके लिए है। इस गोलीबारी में पत्रकारिता विभाग का एक छात्र घायल हो गया। उसके हाथ पर गोली लगी है। उसके हाथ से ख़ून बहने लगा। उसे ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ़ मेडिकल साइसेंज के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।