पीएम मोदी ने चीनी ऐप वीबो से डिलीट किया अकाउंट 

07:28 pm Jul 01, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

भारत में चल रहे चीन के 59 ऐप पर बैन लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया ऐप वीबो से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। जिन 59 ऐप पर बैन लगाया गया था, उनमें वीबो भी शामिल है। 

‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक़, वीआईपी अकाउंट्स की वीबो को छोड़ने के लिए जो प्रोसेस है, वह जटिल है। पीएम मोदी ने वीबो अकाउंट पर 115 पोस्ट्स की थीं। अब सभी पोस्ट्स को डिलीट कर दिया गया है। 

वीबो पर मोदी का अकाउंट 4 मई, 2015 को बना था। इस पर उनके 2 लाख 44 हजार फ़ॉलोअर थे। 

कुछ दिन पहले, बीजिंग में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के संबंध में 18 जून को दिए गए भाषण को और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान को वीबो और एक अन्य सोशल मीडिया ऐप से डिलीट कर दिया गया था। 

सरकार ने जिन 59 ऐप पर बैन लगाया था, उनमें उनमें टिक टॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, हैलो, लाइकी, क्लब फैक्ट्री, न्यूज़ डॉग, वी चैट, यूसी न्यूज़, वीबो और जेंडर प्रमुख हैं।