चिदंबरम मामले में प्रजातंत्र की दिनदहाड़े हत्या: कांग्रेस

11:50 am Aug 22, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस मुख्यालय में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि पी. चिदंबरम के ख़िलाफ़ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के ख़िलाफ़ कोई मामला नहीं बनता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी पूरी तरह चिदंबरम के साथ खड़ी है और पार्टी के मुताबिक़ वह पूरी तरह निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि चिदंबरम के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है। 

सुरजेवाला ने कहा कि न तो एफ़आईआर में चिदंबरम का नाम है और न ही उन पर कोई आरोप है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने विदेशी निवेश की अनुमति दी, उन लोगों की गिरफ़्तारी नहीं हुई और कंपनी जिसमें विदेशी निवेश हुआ, उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई, यह मामला 12 साल पुराना है और इतने साल बाद चिदंबरम की गिरफ़्तारी का क्या औचित्य है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में मीडिया ट्रायल का ड्रामा बनाने के लिए चिदंबरम को बदनाम किया गया। 

उन्होंने कहा कि चिदंबरम को गिरफ़्तार करने के लिए कोई आधार नहीं है। एक महिला जो अपनी बेटी की हत्या के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे है, उसके बयान के आधार पर 40 साल से देश की सेवा कर रहे कांग्रेस नेता चिदंबरम को गिरफ़्तार किया जाना समझ से पूरी तरह परे है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चिदंबरम का अपराध यह है कि वह देश के लोगों को आगाह करते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था ख़तरे में है। वह लोगों को यह बताते हैं कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत ख़राब है और उद्योगपति आत्महत्या कर रहे हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि आवाज़ उठाने वालों को बीजेपी प्रताड़ित कर रही है और जो भी आवाज़ उठायेगा उसे कुचल दिया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि क्या सरकार चिदंबरम के सवालों से परेशान है। क्या सरकार ने डूबता रुपया, जाती नौकरियाँ, बंद होते उद्योगों के सवालों से बचने के लिए चिदंबरम को गिरफ़्तार किया है।

इससे पहले चिदंबरम की गिरफ़्तारी को लेकर बुधवार रात को जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था। मंगलवार रात को दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिये जाने के बाद से ही बुधवार पूरे दिन भर चिदंबरम का कोई पता नहीं था कि वह कहाँ हैं और सीबीआई और ईडी उन्हें तलाश रही थीं।

राहुल, प्रियंका समर्थन में उतरे

कांग्रेस कार्यकर्ता चिदंबरम के समर्थन में आ गए हैं। चिदंबरम के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके नेता को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने चिदंबरम के समर्थन में ट्वीट किया है। प्रियंका ने लिखा, 'बेहद योग्य और सम्मानित राज्यसभा सदस्य पी. चिदंबरम जी ने दशकों तक वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में देश की सेवा की है।’ प्रियंका ने आगे कहा, ‘चिदंबरम बिना हिचके सरकार की असफलताओं को बयां करते हैं और सच बोलते हैं लेकिन सच्चाई का सामना करना कायर लोगों के लिए मुश्किल होता है। इसलिए शर्मनाक ढंग से उनका पीछा किया जा रहा है। हम उनके साथ खड़े हैं और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो।’

कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है।राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और मीडिया के एक रीढ़विहीन वर्ग का इस्तेमाल कर चिदंबरम का चरित्र हनन कर रही है। मैं सत्ता का दुरुपयोग करने की कड़ी निंदा करता हूँ।’

कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया है। कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि चिदंबरम और उनके परिवार के ख़िलाफ़ अत्याचार हो रहा है और यह पूरी तरह क़ानून और लोकतंत्र का अपमान है। तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अज्ञानता और अहंकार का अभिमान एक बेहद ही घातक कॉकटेल है।