लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गुरुवार को सख्त निर्देश जारी किए कि किसी भी राजनीतिक दल, सांसद या सांसदों के समूह को कोई धरना या प्रदर्शन संसद भवन के किसी भी द्वार पर आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह निर्देश स्पष्ट रूप से बिल्डिंग के किसी भी द्वार पर ऐसे प्रदर्शनों या बैठकों पर प्रतिबंध लगाता है। स्पीकर के कार्यालय ने जोर देकर कहा कि इस कदम का उद्देश्य संसद की पवित्रता की रक्षा करना और यह तय करना है कि इसकी कार्यवाही बाधित न हो। सूत्रों ने बताया कि आदेश में स्पष्ट लिखा है कि “कोई भी संसद सदस्य, सांसदों का समूह या राजनीतिक दल संसद भवन के किसी भी द्वार पर कोई धरना या प्रदर्शन नहीं करेगा।”
गुरुवार को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच तीखी झड़प के बाद विवाद खड़ा हो गया, जो बीआर अंबेडकर के अपमान के आरोप से शुरू हुआ था। भाजपा ने आरोप लगाया कि उसके दो सांसद, ओडिशा के बालासोर से प्रताप चंद्र सारंगी और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, विपक्षी सांसदों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने के बाद घायल हो गए। दोनों पक्षों ने बीआर अंबेडकर मुद्दे पर आरोप लगाते हुए विरोध किया था। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने दावा किया कि जब राहुल गांधी ने एक वरिष्ठ भाजपा सदस्य को धक्का दिया तो वह घायल हो गए, जिससे सारंगी गिर गए।
दिल्ली पुलिस ने संसद के बाहर हुई मारपीट के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। लोकसभा में विपक्ष के नेता पर बीएनएस की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया जिसमें बीएनएस की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 131 (आपराधिक बल का इस्तेमाल) , 351 (आपराधिक धमकी), और 3(5) (आम इरादे से करना) लगाई गई है।
गुरुवार को जैसे ही सदन स्थगित हुआ, राहुल गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ने कहा: “उन्हें (अमित शाह) ऐसे बयान देने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए। उन्होंने नेहरू और अंबेडकर के बारे में जो कहा वह सब झूठ है। अगर मुझे संसद में मौका मिलता तो मैं बोलता।
खड़गे ने आरोप लगाया कि अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने की बीजेपी की कोशिशें जानबूझकर की गईं. “हर दिन, हम सदन को परेशान नहीं कर रहे हैं। हमने अडानी की लूट को उजागर करने के लिए 14 दिनों तक बाहर विरोध प्रदर्शन किया। हमारा हमला उस पर था।'' उन्होंने संसद में नए सिरे से टकराव को विपक्ष की जवाबदेही की मांग को दबाने के प्रयासों से जोड़ते हुए यह बात कही।
अंबेडकर को लेकर भाजपा और कांग्रेस में विवाद बढ़ता जा रहा है। इसकी शुरुआत तब हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कांग्रेस को लक्ष्य करते हुए कहा था कि अंबेडकर का नाम लेना फैशन हो गया है, अगर ये लोग इतना भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग जा चुके होते। समूचे विपक्ष का आरोप है कि अमित शाह ने ऐसा बयान देकर बाबा साहब का अपमान किया है। हालांकि अमित शाह ने बाद में इसका खंडन किया कि वो अंबेडकर का अपमान करने को कभी सोच भी नहीं सकते। कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़ा मरोड़ा है।
अमित शाह के बचाव में पीएम मोदी ने कई ट्वीट किये और कहा कि अंबेडकर का कथित अपमान करने के लिए कांग्रेस ने कई बार कोशिश की है। उन्होंने हमला करने के लिए कांग्रेस का सड़ा हुआ ईको सिस्टम और पाप जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। भाजपा इस बात से परेशान है कि विपक्ष अंबेडकर के मुद्दे पर काफी हमलावर है और इससे गलत संदेश जा रहा है कि भाजपा अंबेडकर का अपमान कर रही है।