नीतीश ने राज्यसभा में जाने की बात पर कहा- हैरान हूं

04:16 pm Apr 04, 2022 | सत्य ब्यूरो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा में जाने की बात से इनकार किया। इसके साथ ही उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वह सीएम पद छोड़ने के बाद दिल्ली में ठीकठाक पद की तलाश कर रहे थे। एमएलसी चुनावों के लिए अपना वोट डालने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, कुमार ने कहा, कुछ भी छपता रहता है। मैं भी रिपोर्ट देखकर हैरान था।

कुछ दिन पहले, विधान सभा कक्ष में मीडियाकर्मियों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान, नीतीश ने राज्यसभा में जाने के बारे में बात की थी। उनकी अनौपचारिक टिप्पणी ने इस अफवाह को बल दिया कि वह राष्ट्रीय राजनीति में कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे हैं।

बिहार की 6 राज्यसभा सीटें इस साल जुलाई में खाली हो रही हैं, जिनमें से दो जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के पास हैं। शेष चार में से दो बीजेपी और एक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पास है। एक सीट आरजेडी के शरद यादव की है। उन्हें दलबदल विरोधी अधिनियम के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया था लेकिन मामला अदालत में लंबित है।नीतीश ने एनडीए में मतभेदों से इनकार करते हुए कहा कि वह बीजेपी उम्मीदवार के लिए 10 अप्रैल को बोचन का दौरा करेंगे। बोचन विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है।  

जेडीयू और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी राजनीतिक और ब्यूरोक्रेसी हलकों में चल रही अटकलों का खंडन किया कि नीतीश राज्यसभा की सीट चुन सकते हैं और इस तरह राज्य में सत्ता ट्रांसफर का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

एक नेता ने कहा, मुख्यमंत्री के राज्यसभा में जाने पर विचार करने की बातें शरारतीं और सच्चाई से बहुत दूर थीं... नीतीश 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा थे और लोगों ने गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए वोट किया था। लोगों की सेवा करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता और बिहार को बदलने की उनकी क्षमता पवित्र है। नीतीश सीएम के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

हालांकि इससे पहले ऐसी ही अनौपचारिक बातचीत में नीतीश ने उपराष्ट्रपति के पद को महत्वपूर्ण बताया था और कहा था कि उपराष्ट्रपति बनने में क्या हर्ज है। नीतीश का यह बयान ऐसे समय आया है, जब बीजेपी वेंकैया नायडू की जगह किसी चेहरे को तलाश रही है। इसके बाद लखनऊ में योगी के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश जिस तरह पीएम मोदी से मिले थे, वो भी लोगों ने राजनीतिक नजरिए से देखा।

डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद भी नीतीश के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने में नीतीश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह अनुमान लगाना उचित नहीं है कि नीतीश बिहार को छोड़ रहे हैं। ये सिर्फ अटकलें हैं। इससे पहले, बीजेपी विधायक विजय बिहारी ने कहा कि कुमार ने अपना करिश्मा खो दिया है जो उनके पास सीएम के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान था और मांग की कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद को सीएम बनाया जाना चाहिए।