नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी कौन दे रहा

04:52 pm Jan 14, 2023 | सोमदत्त शर्मा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरा फोन मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। धमकी भरे फोन कॉल नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर आये हैं जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने गडकरी को जान से मारने की धमकी दी है। फोन करने वाले शख्स ने यह भी बताया है कि गडकरी के कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके अलावा धमकी देने वाले शख्स ने 100 करोड़ रुपए की मांग भी की है। धमकी भरा कॉल मिलने के बाद नितिन गडकरी के दफ्तर और उनकी निजी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। 

इस धमकी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया है और उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है। मामला शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे का है। नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में एक अज्ञात शख्स ने गडकरी को जान से मारने की धमकी दी और साथ में 100 करोड़ रुपये भी मांगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए गडकरी के कार्यालय के लोगों ने नागपुर पुलिस को फौरन ही इस मामले की जानकारी दी। 

धमकी देने वाले शख्स ने गडकरी के कार्यालय में तीन बार कॉल किया। कॉल करने वाले शख्स ने पहले नितिन गडकरी से 100 करोड़ रुपए के एक्सटॉर्शन की मांग की। इस अज्ञात शख्स ने फोन कर यह भी कहा कि अगर 100 करोड रुपए नहीं दिए गए तो नितिन गडकरी को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले शख्स ने यह भी कहा कि बहुत जल्द इसका ट्रेलर आपको देखने को मिलेगा। 

धमकी देने वाले शख्स ने यह भी कहा कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी गैंग से ताल्लुक रखता है। जैसे ही गडकरी के दफ्तर में यह धमकी भरे कॉल आए फौरन ही इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दी गई। इसके बाद गडकरी ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की। धमकी भरे कॉल मिलने के बाद नागपुर पुलिस फौरन ही हरकत में आ गई है। गडकरी के कार्यालय के कर्मचारियों ने नागपुर पुलिस में इसकी शिकायत भी कर दी है। 

नागपुर पुलिस के सूत्रों का कहना है कि धमकी भरा पहला कॉल सुबह 11:29 बजे आया, उसके बाद दूसरा फोन कॉल 11:35 बजे आया। जबकि तीसरा फोन कॉल दोपहर 12:32 बजे आया। धमकी देने वाले शख़्स ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लिया था इसलिए इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस भी सतर्क हो गई है और इस फोन कॉल की जांच में जुट गई है। 

महाराष्ट्र के गृहमंत्री और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र एटीएस चीफ को इस मामले में फौरन कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वैसे तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल के जिम्मे हैं लेकिन वह किसी भी धमकी को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। लिहाजा महाराष्ट्र सरकार ने उनके घर और दफ्तर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी है। 

फिलहाल नागपुर पुलिस धमकी देने वाले शख़्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी आखिर कहां से दी गई थी। क्या इसके पीछे कोई वाकई में बड़ा षड्यंत्र है या फिर किसी सिरफिरे ने कोई हरकत की है इसी बात की पुलिस जांच कर रही है।