मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात, दोतरफा रिश्तों पर बात

06:33 am Sep 24, 2021 | सत्य ब्यूरो

अमेरिका की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहाँ गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन से मुलाक़ात की। 

यह मुलाक़ात इस मामले में अहम है कि क्वाड्रिलैटरल स्ट्रैटजिक डॉयलॉग यानी क्वैड की शिखर बैठक अमेरिका में अभी ही होनी है। क्वैड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा जापान और अमेरिका भी हैं। 

यह बैठक दोतरफा रिश्तों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। नरेंद्र मोदी और स्कॉट मॉरीसन ने ही इस साल की शुरुआत में इंडिया- ऑस्ट्रेलिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप पर दस्तख़त किए थे। यह क़रार वाणिज्य व उद्योग के लिहाज से अहम है। इसके तहत दोनों एक दूसरे को कई मामलों में रियायतें व छूट देने पर राजी हुए थे।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने 15 सितंबर को टेलीफ़ोन पर बात की थी और इस पार्टनरशिप को और मजबूत करने पर राजी हुए थे।

पाँच कंपनियों के सीईओ से मुलाकात

मोदी ने वॉशिंगटन में पाँच बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से अलग-अलग मुलाक़ातें कीं और उनसे भारत में निवेश करने का आग्रह किया।

उन्होंने सॉफ़्टवेअर कंपनी एडोब के शांतनु नारायण, जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल, क्वालकॉम के क्रिस्टियानो आमोन, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार और ब्लैकस्टोन के स्टीफ़न ए श्वर्ज़मैन से मुलाकात की।

समझा जाता है कि क्वालकॉम ने भारत में शोध परियोजनाएं लगाने में दिलचस्पी दिखाई है। 

क्रिस्टियानो आमोन ने भारत में 5-जी, पीएम वाणी और कई दूसरे डिजिटल कार्यक्रमों में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा बाज़ार है और वे इसे बड़े निर्यात बाज़ार के रूप में देखते हैं।

अडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने मोदी के साथ मुलाकात के दौरान कोविड से लड़ने और तेज़ी से टीकाकरण के लिए भारत के प्रयासों को सराहा। उन्होंने भारत में हर बच्‍चे के लिए वीडियो, एनिमेशन लाने में दिलचस्पी ली। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर बच्‍चे के लिए स्‍मार्ट शिक्षा अहम है। उन्‍होंने कहा कि कोविड युग में डिजिटल एजुकेशन की नींव रखी गई, अब हमें इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

ब्लैकस्टोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोदी से मुलाकात के दौरान निवेश के लिए भारत को सबसे अच्‍छा बाज़ार क़रार दिया। स्‍टीफन श्‍वार्जमैन ने भारत में निवेश बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाई।