कोरोना अपडेट: अमेरिका में 52 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत

10:18 am Apr 25, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया भर में अब तक 28,31,513 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,97,297 लोगों की मौत हो चुकी है। 8,06,894 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं। 

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 24,506 हो चुका है और 775 लोगों की जान गई है। 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है। 

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन को आज एक महीना पूरा हो गया है। 

पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान में अब तक 11,940 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 253 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार से देश भर में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। केंद्र ने कहा है कि यह अनुमति शर्तों के साथ दी जा रही है। 

कोरोना वायरस के कहर ने अमेरिका को हिला दिया है। अमेरिका में अब तक 9,25,038 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 52,185 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन में 2,19,764 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 22,524 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। 

इटली में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1,92,994 है जबकि 25,969 लोगों की मौत हो चुकी है।