मोदी : कोरोना रोकने में भारत दूसरे देशों से अधिक कामयाब

01:34 pm May 31, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि कम जनसंख्या वाले दूसरे देशों की तुलना में भारत ने कोरोना संक्रमण रोकने में अधिक कामयाबी हासिल की है।

मोदी ने रविवार को 'मन की बात' रेडियो सम्बोधन में कहा, 'कोरोना वायरस से लड़ाई में हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। हमें सोशल डिस्टैंसिंग और दूसरे दिशा निर्देशों व नियम-क़ानूनों का पालन करते रहना चाहिए।'

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुल चुका है, ऐसे में अधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

लॉकडाउन हटने का एलान

बता दें कि सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने के एलान के साथ ही कई चरणों में इसे ख़त्म करने का एलान भी कर दिया और उससे जुड़ी छूट से जुड़े दिशा निर्देश भी जारी कर दिए। 

इसके तहत रेल, सड़क और हवाई जहाज़, हर तरह के परिवहन की छूट दे दी गई है। इसके बाद 8 जून से मॉल, दुकान, होटल, रेस्तरां, बाज़ार वगैरह खोली जा सकती हैं। 

लॉकडाउन सिर्फ कंटेनमेंट एरिया यानी उन इलाकों में रहेगा, जहाँ कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाएंगे। 

उन्होंने कहा, जब मैंने पिछली बार आपसे बात की थी, हवाई यात्रा शुरू नहीं की गई थी। अब सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। 

प्रधानमंत्री का यह एलान ऐसे समय आया है जब देश में 24 घंटे में कोरोना के 8380 नये मामले आए और 193 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश भर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 82 हज़ार 143 हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 5164 हुई, अब तक 86 हज़ार 984 मरीज़ ठीक हुए। देश भर में फ़िलहाल 89 हज़ार 995 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।