मैकडॉनल्ड्स स्टोर्स ने टमाटर को अपने मेन्यू से हटाया, बिना इसके मिल रहे बर्गर

08:51 pm Jul 07, 2023 | सत्य ब्यूरो

देश में कई मैकडॉनल्ड्स स्टोर्स ने फिलहाल टमाटर को अपने मेन्यू से हटा दिया है।  मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को कहा है कि ऐसा मौसमी कारणों से कुछ समय के लिए किया गया है। उनकी ओर से कहा गया है कि सारी कोशिशों के बाद भी हमें अच्छी गुणवत्ता के टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं। मैकडॉनल्ड्स स्टोर्स पर नोटिस भी लगा दिए गए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसके स्टोर्स पर लगे इन नोटिस की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही है। दूसरी ओर कंपनी ने हाल में टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। 

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कनॉट प्लाजा रेस्तरां द्वारा आउटलेट पर इसको लेकर लगाई गई नोटिस में कहा गया है कि, सारे प्रयास के बावजूद हमें पर्याप्त मात्रा में ऐसा टमाटर नहीं मिल रहा है, जो हमारी विश्व स्तरीय कड़ी गुणवत्ता जांच पर खरे उतरते हों।  इसको देखते हुए फिलहाल, हम आपको टमाटर के बगैर बर्गर परोसने के लिए मजबूर हैं। हम टमाटर की आपूर्ति वापस पाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।  वहीं मैकडॉनल्ड्स इंडिया, नॉर्थ और ईस्ट के प्रवक्ता ने इस बात से इंकार किया है कि मेन्यू से टमाटर को बढ़ी हुई कीमतों के कारण हटाया गया है। उन्होंने कहा है कि कंपनी जल्द ही इसे वापस मेन्यू में लाने की कोशिश कर रही है। यह सिर्फ हमारी गुणवत्ता नियंत्रण से जुड़ी गाइडलाइन के मुताबिक टमाटरों की उपलब्धता नहीं होने के कारण है।उन्होंने कहा है कि पंजाब-चंडीगढ़ क्षेत्र में जहां हमें पर्याप्त मात्रा में बढ़िया टमाटर मिल रहा है, वहां के मैकडॉनल्ड्स से हमने मेन्यू में टमाटर परोसना जारी रखा है। 

टमाटर को मेन्यू से बाहर करने का बताया यह कारण

मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने टमाटर को फिलहाल अपने मेन्यू से हटाने को लेकर एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि खाद्य सामाग्री की गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों को समर्पित एक ब्रांड के रूप में, हम गुणवत्ता और सुरक्षा जांच के बाद ही सामग्री का इस्तेमाल करते हैं। मौसमी कारणों से हमारे सभी प्रयासों के बावजूद, हम ऐसे टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं जो हमारे विश्व स्तरीय गुणवत्ता चेक से पास हो सके। इसलिए, हम अपने कुछ रेस्तरां में मेन्यू से टमाटर को हटा रहे हैं। बयान में कहा गया है  कि यह एक अस्थाई कारण  है और हम अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हम उन्हें मेन्यू में वापस लाने के सभी संभावित तरीकों पर विचार कर रहे हैं। टमाटर बहुत जल्द ही हमारे मेन्यू में शामिल होगा। यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में भी नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजीज ने टमाटर को अपने मेन्यू से बाहर कर दिया था। तब भी इसका कारण टमाटर की खराब गुणवत्ता थी। 

मानसून के दौरान 'फ्रूट फ्लाइज' एक आम समस्या हैं

दूसरी तरफ मैकडॉनल्ड्स इंडिया की वेस्ट और साउथ फ्रेंचाइजीज ने भी अपने 10 से 15 प्रतिशत स्टोर्स पर मेन्यू से टमाटर को फिलहाल बाहर कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने इसको लेकर कहा है कि मानसून के दौरान 'फ्रूट फ्लाइज' एक आम समस्या हैं। इसके कारण खराब टमाटर के बैचों को हटा दिया जाता है। यह एक मौसमी समस्या है। इसका सामना   मानसून के दिनों में सभी रेस्टोरेंट करते हैं। 

उत्तराखंड में 250 रुपए किलो तक मिल रहा टमाटर

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से सब्जियों की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। इसके कारण इसके पहाड़ी जिलों में टमाटर की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री में टमाटर 200 से 250 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं दक्षिण भारत के चेन्नई में टमाटर  फ़िलहाल 100-130 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार राजधानी चेन्नई समेत विभिन्न शहरों में राशन की 80 दुकानों पर 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचवा रही है।  कर्नाटक में भी हालिया दिनों में टमाटर की कीमतें आसमान को छू रही हैं।  राजधानी बेंगलुरू में टमाटर 100 से 120 रुपये किलो मिल रहा है।