केरल के तिरुवनन्तपुरम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सबरीमला मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के लिए कैंप बना रखा है। वहाँ एक शख़्स ने बृहस्पतिवार को ख़ुद को आग लगा ली। शुक्रवार तड़के अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
वेणुगोपालन नैयर ने अपने शरीर पर किरासन तेल उड़ेल लिया और माचिस से आग लगा ली। उसके बाद वे कैंप की ओर दौड़ पड़े जहाँ बीजेपी के कार्यकर्ता बैठे हुए थे। सबरीमला के अयप्पा मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश देने के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ बीजेपी पूरे केरल में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस जगह भी उसने एक शिविर बना रखा है और वहीं प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि नैयर ने ख़ुद को आग लगाने के बाद ‘अयप्पा, अयप्पा’ कहा और शिविर की ओर दौड़ पड़े।
लेकिन स्थानीय पुलिस का कहना है कि नैयर पारिवारिक कलह से गुजर रहे थे और कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी और बेटी उन्हें छोड़ चली गई थीं।
नैयर पर पानी डाल कर आग बुझाई गई और 90 फ़ीसद झुलसी हालत में उन्हें असपताल में दाख़िल कराया गया, जहाँ शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि इस मौत का सबरीमला पर चल रहे आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। यह ख़ुदकुशी का एक मामला है। पुलिस मामले की तहक़ीक़ात कर रही है।