कोरोना अपडेट: महाराष्ट्र में 45, गुजरात में 12 लोगों की मौत

10:08 am Apr 07, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 13,47,235 हो चुका है जबकि 74,767 लोगों की मौत हो चुकी है। 2,86,234 संक्रमित लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,757 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को इस वायरस से संक्रमण के 479 नये मामले सामने आये हैं। 

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा है कि सोमवार रात 9 बजे तक देश भर में कोरोना वायरस के 1,01,068 टेस्ट किये जा चुके थे। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में 40 साल से कम उम्र के 47% लोग इस वायरस के शिकार हुए हैं। 

महाराष्ट्र में इस वायरस का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। राज्य में अब तक 868 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 45 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में 621 लोग संक्रमित हैं जबकि दिल्ली में 523 लोग इस वायरस की चपेट में आये हैं। 

गुजरात में कोरोना वायरस से अब तक 12, मध्य प्रदेश में 9, तेलंगाना में 7, दिल्ली में 7, पंजाब में 6 और तमिलनाडु में 5 मौत हुई हैं। इसके अलावा बाक़ी कई राज्यों में भी लोगों को इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है। 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। जॉनसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, टोक्यो ओलंपिक और फ़ुटबाल यूरो 2020 को स्थगित कर दिया गया है। 

न्यूयार्क के गवर्नर ने शटडाउन को 29 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। 

अमेरिका में अब तक 3,67,629 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 10,941 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना वायरस से स्पेन में 1,36,675 लोगों की मौत हो चुकी है और 13,341 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

इटली के हालात लगातार ख़राब चल रहे हैं और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इटली में इस वायरस से अब तक 1,32,547 लोग संक्रमित हुए हैं और दुनिया भर में सबसे ज़्यादा 16,523 मौत हो चुकी हैं।