बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं जो कल से 27.1% ज़्यादा हैं। कल कोरोना के 1,94,720 मामले सामने आए थे। हर दिन का पॉजिटिविटी रेट 13.11 फ़ीसदी जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10.80 फ़ीसदी हो गया है। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है।
कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 46,723, दिल्ली में 27,561 और केरल में 12,742 मामले सामने आए हैं।
उधर, ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 5,488 हो गया है।
कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को प्रीकॉशन या बूस्टर डोज लगा रही है।
इसके साथ ही 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना का टीका लग रहा है।
कई विशेषज्ञों ने चेताया है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं इसलिए जरूरी है कि केंद्र व तमाम राज्य सरकारें पहले से इंतजाम करके रखें जिससे कोरोना की दूसरी लहर जैसे हालात फिर से न बनें।