कोरोना: 1,96,427 नए मामले, 14 अप्रैल के बाद पहली बार 2 लाख से कम आंकड़ा

11:12 am May 25, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दूसरी लहर में कहर मचा चुके कोरोना संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं। 14 अप्रैल के बाद पहली बार 2 लाख से कम मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,96,427 मामले आए हैं और 3,511 लोगों की मौत हुई है। मौतों के मामले भी घटे हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों में कई बार मौतों का आंकड़ा 4 हज़ार से ज़्यादा रहा था। 

तमिलनाडु में फिर सबसे ज़्यादा मामले

सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामलों वाले राज्यों में तमिलनाडु एक बार फिर शीर्ष पर रहा। बीते 24 घंटों में तमिलनाडु में 34,867, कर्नाटक में 25,311, महाराष्ट्र में 22,122, पश्चिम बंगाल में 17,883 और केरल में 17,821 मामले सामने आए हैं। संक्रमण के कुल नए मामलों में से 60 फ़ीसदी मामले इन्हीं राज्यों से आए हैं, ऐसे में इनकी ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। 

दिल्ली, यूपी में कम हुआ संक्रमण 

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,550 मामले सामने आए हैं और यह 27 मार्च के बाद से अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। इस दौरान 207 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 3,894 नए मामले दर्ज किए गए और 153 लोगों की मौत हुई है। 

वैक्सीन की कमी

दूसरी ओर, कई राज्यों में वैक्सीन की कमी को लेकर टीकाकरण रोकना पड़ा है। दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है। इस बीच, फ़ाइजर और मॉर्डना ने दिल्ली और पंजाब सरकार के अनुरोध को ठुकरा दिया है। दोनों राज्य सरकारों ने वैक्सीन की मांग की थी लेकिन इन कंपनियों ने अपनी पॉलिसी का हवाला देते हुए कहा है कि वे इस मामले में केवल केंद्र के साथ ही समझौता करेंगे। 

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों ने भी सरकारों के साथ-साथ आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ब्लैक के साथ ही व्हाइट फ़ंगस और यलो फ़ंगस के भी मामले सामने आ रहे हैं।