कोरोना: 24 घंटों में 3,43,144 मामले, 4,000 मौतें

10:36 am May 14, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा एक बार फिर साढ़े तीन लाख के आसपास रहा और बीते 24 घंटों में संक्रमण के 3,43,144 मामले दर्ज किए गए और 4,000 लोगों की मौत हुई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब 4,000 या इससे ज़्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। 

आधे मामले पांच राज्यों से 

बीते 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 42,582, केरल में 39,955, कर्नाटक में 35,297, तमिलनाडु में 30,621 और आंध्र प्रदेश में 22,399 मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर 49.79% मामले इन पांच राज्यों से आए हैं। 

भारत में अब तक लगभग 18 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 66.73 फ़ीसदी डोज महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार, केरल और आंध्र प्रदेश के लोगों को लगी है। 

दूसरी ओर, सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन लगाने के लिए दो डोज के बीच में अंतर 12-16 हफ़्ते कर दिया है जबकि अभी तक यह 6-8 हफ़्ते था। यह दूसरी बार है जब सरकार ने इस वक़्त को बढ़ाया है। इसे लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पूछा है कि क्या भारत सरकार अपनी 12-16 सप्ताह की सिफारिश के पीछे के विज्ञान को जनता को समझा सकती है?'

कोरोना वैक्सीन की कमी को देखते हुए आंध्र प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक ने इसकी ख़रीद के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने का फ़ैसला किया है।