दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 59,09,003 हो गयी है और 3,62,081 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,466 मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है।
भारत में अब तक कुल 1,65,799 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 4,706 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 71,105 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस के कारण चीन से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में मरने वालों का आंकड़ा 4,634 है।
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1000 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में अब तक 17,68,461 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 1,03,330 लोगों की मौत हुई है।
ब्राज़ील में कोरोना वायरस से अब तक 26,764 जबकि स्पेन में 27,119 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में 37,837 लोग जबकि इटली में 33,142 लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 64,028 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1,317 लोगों की जान जा चुकी है।