कोरोना: 24 घंटों में संक्रमण के 3,48,421 मामले, रिकॉर्ड 4,205 लोगों की मौत

10:21 am May 12, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ी है और बीते 24 घंटों में संक्रमण के 3,48,421 मामले सामने आए हैं। जबकि बीते दिन यह आंकड़ा 3,29,942 था। इस दौरान मौतों की संख्या भी बढ़ी है और बीते 24 घंटों में यह आंकड़ा 4,205 रहा है जबकि बीते दिन यह आंकड़ा 3,876 था। मौतों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

सबसे ज़्यादा मौतें महाराष्ट्र (793) में दर्ज की गईं, उसके बाद कर्नाटक में (480) मौतें हुई हैं। संक्रमण के भी सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र (40,956) से सामने आए और इसके बाद कनार्टक में 39,510, केरल में 37,290, तमिलनाडु में 29,272 और उत्तर प्रदेश में 20,445 मामले दर्ज किए गए। संक्रमण के कुल मामलों में इन राज्यों की हिस्सेदारी 48.06% रही। 

भारत में अब तक कोरोना महामारी से 2,54,197 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 37,04,099 है। 

गांवों में हालात ख़राब

इस सबके बीच, उत्तर प्रदेश और बिहार के गांवों में कोरोना संक्रमण के फैलने और इनसे हो रही मौतों को लेकर दहशत का माहौल है। हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड के गांवों में भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है लेकिन टेस्टिंग और ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में पता नहीं चल पा रहा है कि आख़िर कितने लोग कोरोना से संक्रमित हैं और कितने लोगों की मौत इस महामारी से हो रही है। 

गांवों में लोग खांसी-बुखार से परेशान हैं। बदन-सिरदर्द के कारण बुरा हाल है, लक्षण सारे कोरोना वाले ही हैं लेकिन एक तो स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही और दूसरा कोरोना को लेकर डर, इस वजह से न तो स्वास्थ्य महकमा लोगों तक जल्दी पहुंचता है और न ही लोग जल्दी अस्पताल जाते हैं और इसी वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। 

पाबंदियां जारी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाबंदियां लगाई गई हैं। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है जबकि गुजरात, तेलंगाना, असम और हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंध लगाए गए हैं।