कोरोना अपडेट: दुनिया भर में ढाई लाख से ज़्यादा लोगों की मौत

10:12 am May 05, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 36,46,201 हो गयी है जबकि 2,52,407 लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस से संक्रमित 12,00,170 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 46,433 हो गया है और अब तक 1,568 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। 

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3900 मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। 

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 14,541 हो गया है जबकि 583 लोगों की जान जा चुकी है। 

मुंबई में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 17 मई तक धारा 144 को बढ़ा दिया गया है। 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 3,099 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 82 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 21,501 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 486 लोगों की मौत हो चुकी है। 

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,12,900 हो गया है जबकि 69,921 लोगों की मौत हो चुकी है। 

स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,48,301 हो गयी है जबकि 25,428 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इटली में कोरोना संक्रमण से 29,079 लोग जबकि ब्रिटेन में 28,734 लोगों की मौत हो चुकी है।