कोरोना: जुलाई की जगह सितंबर से शुरू हो शैक्षणिक सत्र, यूजीसी समिति की सिफ़ारिश

07:10 pm Apr 25, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

इस बार कॉलेज-विश्वविद्यालय का सत्र सितंबर से शुरू हो सकता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी की एक कमेटी ने इसकी सिफ़ारिश की है। 

स्कूल-कॉलेज 16 मार्च से ही बंद पड़े हैं, जब केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया था। 

शैक्षणिक सत्र सामान्य रूप से जुलाई में शुरू होता है, पर इस बार कोरोना की वजह से जो कॉलेज बंद हुए, वे अब तक नहीं खुले हैं।

यूजीसी ने बनाई कमेटी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कमेटी का गठन इसलिए किया था कि वह कक्षाएँ बंद होने के मद्देनज़र परीक्षाओं और नए सत्र के बारे में सुझाव दे। इस कमेटी ने सितंबर से शैक्षणिक सत्र शुरू करने की सिफ़ारिश की है। यानी सत्र लगभग दो महीने देर से शुरू होगा। 

कमेटी ने यह सिफ़ारिश भी की है कि साल या सेमेस्टर के अंत में होने वाली जो परीक्षाएँ नही हो सकी हैं, वे अब जुलाई में ली जाएँ।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आर. सी. कुहाड़ इस कमेटी के प्रमुख हैं। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही यूजीसी विश्वविद्यालय परीक्षाओं और अकादमी कैलेंडर के लिए दिशा निर्देश तय करेगा।