जीतनराम मांझी क्यों बोले - कुछ हमलावरों को तो मार ही डालता

01:02 pm Mar 23, 2022 | सत्य ब्यूरो

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी राज्य की पुलिस से बहुत नाराज हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपनी भतीजी केसरी मांझी के हमले में घायल होने के बाद राज्य में बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर निशाना साधा। भतीजी पर कथित हमले से नाराज जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर उनके साथ ऐसी घटना होती तो वह हमलावरों को मार देते।मांझी ने आरोप लगाया कि केसरी देवी, जो एक पंचायत सदस्य भी हैं, पर और उनके परिवार के सदस्यों पर भीड़ ने हमला किया, जिसमें गया जिले के लोकल दबंग भी शामिल थे। उन लोगों ने मेरी भतीजी केसरी देवी को मारा-पीटा। परिवार के कई लोग घायल हो गए।

नाराज मांझी ने कहा, अगर मेरे साथ ऐसी घटना होती, तो मैं उन पर गोलियां चला देता और कम से कम दो से पांच हमलावरों को मार देता। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी भतीजी के पंचायत चुनाव जीतने के बाद हमला किया गया था। उन्होंने (हमलावरों) सोचा कि मेरे परिवार के सदस्य उनके नियंत्रण से बाहर जा रहे हैं और इसलिए हमले की योजना उन्हें चुप कराने के लिए बनाई गई थी। 

उन्होंने बताया कि घटना रविवार रात करीब आठ बजे बाराचट्टी प्रखंड के मोहकमपुर गांव की है। रविवार को करीब 20 हथियारबंद लोगों ने मांझी की भतीजी समेत उसके रिश्तेदारों पर हमला कर दिया और केशरी देवी की बहू को भी अगवा करने की कोशिश की। परिजनों ने विरोध किया तो हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की।

मांझी ने मगध मेडिकल हॉस्पिटल में पहुंचकर अपनी भांजी केसरी मांझी और उनके परिजनों से मुलाकात की।