कोरोना अपडेट: 24 घंटों में 86,961 नए मामले, 1,130 लोगों की मौत

10:57 am Sep 21, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया भर में अब तक 3,09,35,011 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 9,59,565 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86,961 नए मामले सामने आए हैं और 1,130 लोगों की मौत हुई है।  

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,87,581 हो गयी है और अब तक कुल 87,882 लोगों की मौत हो चुकी है। 

संक्रमित लोगों में से 10,03,299 का इलाज चल रहा है जबकि 43,96,399 लोग ठीक हो चुके हैं। 

महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,08,642 हो गया है और 32,671 लोगों की मौत हो चुकी है। 

आंध्र प्रदेश में 6,25,514 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 5,359 लोगों की मौत हो चुकी है। 

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,41,993 हो गई है और अब तक 8,811 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में 5,19,537 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 8,023 लोगों की मौत हो चुकी है। 

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,54,275 हो गया है और 5,047 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली में अब तक 2,46,711 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4,982 लोगों की मौत हो चुकी है। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,99,509 जबकि ब्राज़ील में 1,36,895 लोगों की मौत हुई है। 

मैक्सिको में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 73,493 और ब्रिटेन में 41,866 हो चुकी है। 

इटली में अब तक 35,707 और फ़्रांस में 31,257 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।