कोरोना अपडेट: भारत में 6,412 लोग संक्रमित, 199 लोगों की मौत 

12:41 pm Apr 10, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया में 16,04,718 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 95,735 लोगों की मौत हो चुकी है। 3,56,660 संक्रमित लोग ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। 

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नये मामले सामने आये हैं। इसे देखते हुए ठीक हो चुके लोगों की फिर से टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है। 

गुरुग्राम में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये 9 इलाक़ों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 6,412 हो गई है जबकि 199 लोगों की जान जा चुकी है। 

भारत सरकार ने कहा है कि देश में 12 घंटे में 30 लोगों की मौत हुई है जबकि 547 नये मामले सामने आये हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में हर 10 लोगों में से संक्रमण के 3.8 मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण की रफ़्तार धीमी है। 

गुजरात के वडोदरा में 21 नये लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। वडोदरा में अब तक 39 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 

असम में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 28 हो चुकी है। 

ओडिशा में संक्रमण के 4 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 48 तक पहुंच चुका है। राज्य सरकार ने एहतियाती क़दम उठाते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिये बढ़ा दिया है।

अमेरिका में 24 घंटों में 1700 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 4,68,887 हो गई है जबकि 16,697 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 4,474 हो चुकी है। इनमें सबसे ज़्यादा मामले पंजाब और उसके बाद सिंध से सामने आये हैं। 

इटली में वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देश में 18,279 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है जबकि 143,626 लोग संक्रमित हुए हैं। 

स्पेन में भी बुरा हाल है और वहां 15,447 लोगों की जान कोरोना वायरस से जा चुकी है और 153,222 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।