खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट का दावा है कि उसने 'ऑपरेशन कराओके' में बॉलीवुड जगत की तीन दर्जन नामचीन हस्तियों को बेनक़ाब किया है। वेबसाइट के मुताबिक़, ये हस्तियाँ पैसों के लिए सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार करने के लिए रजामंद थीं। देश के नामी-गिरामी गायक, कॉमेडियन और अभिनेता इन हस्तियों में शामिल हैं।
कोबरा पोस्ट : पैसे लेकर पोस्ट करने को तैयार, रकम मुंबई पहुंचा दो
कोबरापोस्ट : शक्ति कपूर बोले, एक नंबर में पैसा डालो ही मत
कोबरापोस्ट का दावा है कि उसके रिपोर्टर असित दीक्षित और उमेश पाटिल ने एक छद्म पीआर एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर इन सेलिब्रिटीज से मुलाक़ात की। कोबरापोस्ट की टीम की अगली मुलाक़ात होती है कॉमेडियन सुनील पाल से। रिपोर्टर द्वारा अपना अजेंडा समझाने के बाद सुनील कहते हैं कि बीजेपी ने दुनिया से बहुत लिया है। नीरव मोदी को दे दिया है, फलां को दे दिया है, अब हम कलाकारों को दे दें कुछ। रिपोर्टर के अजेंडे पर सुनील पाल तैयार दिखते हैं और कहते हैं कि वह लाइव शो में ऐसा काम कर सकते हैं जो किसी और ऐक्टर के पास नहीं मिलेगा। सुनील आगे कहते हैं कि वह लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बारे में अजेंडे के हिसाब से बात करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कोबरापोस्ट : सनी लियोनी बोलीं, मोदी ने पति को ओवरसीज़ सिटीजन बनाया तो सपोर्ट करूँगी
कोबरापोस्ट : झूठे प्रचार के लिए सोनू सूद ने कितने करोड़ में की डील