चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुँच चुके हैं। सरकारी हवाई कंपनी एअर चाइना के हवाई जहाज़ से अपने कई सहयोगियों के साथ जिनपिंग पहुँचे हैं। केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के आला अफ़सरों ने हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत में आपका स्वागत है, राष्ट्रपति शी जिनपिंग।' वह पहले ही महाबलीपुरम पहुँच चुके हैं।
शी जिनपिंग के जत्थे में चीनी सरकार और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के बड़े पदाधिकारी हैं। सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य दिंग श्यूशियांग, सीपीसी केंद्रीय समिति के यांग जेईची, पार्टी की विदेश शाखा के प्रमुख, विदेश मंत्री वांग यी भी शी जिनपिंग के साथ आए हैं। इसके अलावा पीपल्स कांग्रेस यानी चीनी संसद की कंसलटेटिव कमिटी के कई सदस्य और नेशनल रिफ़ॉर्म कमिटी के सदस्य भी राष्ट्रपति की टीम में शामिल हैं। वे सब चेन्नई पहुँच चुके हैं।
चीनी टीम का हवाई अड्डे पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। वहाँ कई तरह के गाज-बाजे थे, कई लोग नाच-गा रहे थे। शी जिनपिंग से बीच में रुक कर सबको हाथ हिला कर अभिवादन किया।