आयुष्मान भारत का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों तक स्वास्थ्य कवरेज देने को मंजूरी दे दी। इसका लाभ अब बिना अमीरी-ग़रीबी देखे सबको मिलेगा, चाहे उनकी आय कुछ भी हो।
कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिबद्धता जताई थी कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कवरेज दिया जाएगा। ऐसे कई परिवार हैं जो पहले से ही कवर हैं और उनमें वरिष्ठ नागरिक हैं। ऐसे परिवारों में अतिरिक्त कवरेज, टॉप-अप कवरेज 5 लाख रुपये होगा।'
कैबिनेट के फैसले की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'यह मांग आधारित योजना है; जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, कवरेज भी बढ़ाया जाएगा।' यह इस साल के लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा का एक प्रमुख चुनावी वादा था। इस योजना का प्रारंभिक ख़र्च 3,437 करोड़ रुपये होगा।
आयुष्मान भारत को दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना बताया जाता है। यह वर्तमान में सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का कवरेज देती है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुधवार के फ़ैसले से 4.5 करोड़ परिवारों के करीब 6 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थी इस प्रमुख योजना से जुड़ जाएंगे। हालांकि यह योजना सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए बनाई गई थी, लेकिन यह पहला आयु-समूह होगा जिसे पूरा कवरेज मिलेगा।
वैष्णव ने कहा, 'यह न केवल मध्यम और उच्च आय वाले परिवारों के 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कवर करेगा, बल्कि यह गरीब मरीजों के लिए 10 लाख रुपये तक का कवर भी बढ़ाएगा। वैष्णव ने कहा, 'गरीब परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जो पहले से ही इस योजना के तहत कवर हैं, उन्हें 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप कवरेज मिलेगा।'
उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये का कवरेज एक घर में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के बीच साझा किया जाएगा। वैष्णव ने कहा, 'अगर किसी परिवार में दो वरिष्ठ नागरिक हैं, तो 5 लाख रुपये का कवरेज उनके बीच साझा किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए यह एक बड़ा कदम है, खासकर तब जब भारत एकल परिवारों की ओर बढ़ रहा है।'
जो लोग पहले से ही सीजीएचएस, रक्षा विभाग द्वारा दिए गए कवर या ईएसआईसी जैसी सरकारी योजनाओं के तहत कवर हैं, उनके पास उसी योजना को जारी रखने या आयुष्मान भारत में स्विच करने का विकल्प होगा। मंत्री ने कहा, 'इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों से नामांकन करने का अनुरोध किया जाएगा।'