जी20 के लिए भेजे गए आमंत्रण में इंडिया शब्द को हटाए जाने पर विवाद हो रहा है। पारंपरिक तौर पर इस्तेमाल होते रहे 'President of India' की जगह अब 'President of Bharat' का इस्तेमाल किया गया है। इंडिया की जगह सिर्फ़ भारत नाम करने के पक्ष या विपक्ष में उठ रही आवाजों के बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पक्ष में बयान दिया है। हालाँकि उन्होंने साफ़ तौर पर तो यह नहीं कहा है कि वह इसके समर्थन में हैं लेकिन उन्होंने जो ट्वीट किया है वह समर्थन ही दिखाता है। वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट के ज़रिए खुले तौर पर समर्थन कर दिया है।
'President of Bharat' को लेकर उठे विवाद के बीच अमिताभ ने हिंदी में ट्वीट किया, 'भारत माता की जय।' उन्होंने अपने ट्वीट में एक तिरंगे इमोजी और एक लाल झंडे वाले इमोजी को भी जोड़ा।
जहाँ कई लोगों ने अमिताभ बच्चन के समर्थन में पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, वहीं कुछ ने यह भी पूछा कि उन्होंने ऐसा ट्वीट क्यों किया। ये प्रतिक्रियाएँ इसलिए आईं कि सरकार के एक फ़ैसले पर विवाद हो गया। भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 के लिए राष्ट्राध्यक्षों को भेजे गए आमंत्रण में अब 'President of Bharat' लिखा गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी20 के विदेशी नेताओं और मुख्यमंत्रियों को 9 सितंबर को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर नामकरण में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है।
इसको लेकर वीरेंद्र सहवाग भी चर्चा में आ गए और कुछ लोगों ने उनके तीन दिन पहले एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा कि सहवाग को तो पहले से ही पता था कि इंडिया की जगह भारत होगा।
इस पर ट्वीट का जवाब देते हुए सहवाग ने कहा, 'मेरा हमेशा मानना है कि वही नाम एक होना चाहिए जिसपर हमें गर्व हो। हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और आधिकारिक तौर पर हमारे मूल नाम 'भारत' को वापस पाने के लिए लंबे समय से इंतज़ार है। मैं बीसीसीआई, जय शाह से आग्रह करता हूं कि यह सुनिश्चित करें कि इस विश्व कप में यह हमारे खिलाड़ियों के पास हो...।'
बता दें कि इंडिया बनाम भारत को लेकर विवाद गहरा गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है, 'तो ये ख़बर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य 'President of India' की जगह 'President of Bharat' के नाम पर निमंत्रण भेजा है। अब, संविधान में अनुच्छेद 1 में पढ़ा जाएगा: 'भारत, जो India था, राज्यों का एक संघ होगा।' लेकिन अब इस 'राज्यों के संघ' पर भी हमला हो रहा है।
बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि पूरा देश मांग कर रहा है कि इंडिया की जगह 'भारत' शब्द का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा, " 'इंडिया' शब्द हमें अंग्रेजों द्वारा दी गई एक गाली है जबकि 'भारत' शब्द हमारी संस्कृति का प्रतीक है... मैं चाहता हूँ कि हमारे संविधान में बदलाव होना चाहिए और इसमें 'भारत' शब्द जोड़ा जाना चाहिए।"
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत गणराज्य - खुश और गौरवान्वित है कि हमारी सभ्यता साहसपूर्वक अमृत काल की ओर आगे बढ़ रही है।'