सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन ने घोषणा की है कि 12वीं की बची हुई परीक्षाएँ 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि 12वीं की सभी परीक्षाँ ज्वायंट एन्ट्रेन्स एग्ज़ामिनेशन (जेईई) के पहले करा ली जाएंगी। इसके अलावा नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) की परीक्षाएँ उसके बाद के 5 दिनों में करा ली जाएंगी।
याद दिला दें कि इसके पहले सीबीएसई ने एलान किया था कि कुल 90 में से 29 विषयों की परीक्षाएँ करानी बाकी हैं। दसवीं की परीक्षा में सिर्फ उत्तर पूर्व दिल्ली के छात्र नहीं बैठ सके थे क्योंकि उस समय वहां दंगे की स्थिति थी।
सीबीएसई की 12वीं के लिए जिन विषयों की परीक्षाएं होंगी, वे हैं, बिज़नेस स्टडीज़, भूगोल, हिन्दी, होम साइंस, समाज विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, आईटी, बायोटेक्नोलॉजी।
इसके साथ ही सीबीएसई कॉपी जाँचने की तैयारियाँ भी कर रहा है। वह इस विकल्प पर विचार कर रहा है कि परीक्षकों को कॉपी उनके घर पर ही भिजवा दी जाए और वे उसे जाँच कर लौट दें।