31 जुलाई तक 12वीं के नतीजे घोषित करेगा CBSE

07:17 am Jun 18, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

सीबीएसई बोर्ड ने गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वह 31 जुलाई तक 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा। बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे कैसे घोषित किए जाएंगे, इसका फ़ॉर्मूला भी बताया है। 

बोर्ड ने कहा है कि 12वीं के नतीजे 10वीं में हासिल किए गए अंकों में से (30%), 11वीं में हासिल किए गए अंकों में से (30%) और 12वीं में प्री बोर्ड में हासिल अंकों में से (40%) अंकों के आधार पर घोषित किए जाएंगे। 

सीबीएसई ने अदालत को बताया कि 10वीं और 11वीं के 5 में से 3 विषयों के सबसे अच्छे अंकों को लिया जाएगा। बोर्ड ने जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच के सामने इस फ़ॉर्मूले को रखा। 

कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 जून को सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था। केंद्र सरकार ने कहा था कि यह फ़ैसला छात्रों के हित में लिया गया है और उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही आईसीएससी बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था। 

आईसीएससी बोर्ड ने भी बताया फ़ॉर्मूला 

आईसीएससी बोर्ड ने भी गुरूवार को ही अपना फ़ॉर्मूला सामने रखा और ये सीबीएसई बोर्ड के फ़ॉर्मूले से मिलता-जुलता है। 

इस फ़ॉर्मूले के तहत 10वी में आईसीएससी बोर्ड की परीक्षाओं के प्रोजेक्ट्स, प्रैक्टिकल वर्क और 11वीं-12वीं में हासिल किए गए सबसे अच्छे अंक, 2015 से 2020 के बीच स्कूलों के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है।